कालिम्पोंग : गोरखा लीग (प्रताप खाती गुट) के नवनियुक्त अध्यक्ष एसके प्रधान गुरुवार को अखिल भारतीय गोरखा लीग के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष डम्बर सिंह गुरुंग के घर पहुचे. कालिम्पोंग के 11 माइल स्थित स्वर्गीय डम्बर सिंह गुरुंग के घर कमल कुटीर पहुंचकर उन्होंने डम्बर सिंह गुरुंग की समाधि स्थल पर खादा अर्पण कर वहीं पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक कर डम्बर सिंह के दिखाये मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता जताई. 15 मई 1943 को डम्बर सिंह गुरुंग ने गोरखा लीग का गठन कर सम्पूर्ण भारत के गोरखा समुदाय को एकता के सूत्र में बांधने का सपना देखा था.
Advertisement
डम्बर सिंह गुरुंग के घर पहुंचे गोरखा लीग नेता
कालिम्पोंग : गोरखा लीग (प्रताप खाती गुट) के नवनियुक्त अध्यक्ष एसके प्रधान गुरुवार को अखिल भारतीय गोरखा लीग के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष डम्बर सिंह गुरुंग के घर पहुचे. कालिम्पोंग के 11 माइल स्थित स्वर्गीय डम्बर सिंह गुरुंग के घर कमल कुटीर पहुंचकर उन्होंने डम्बर सिंह गुरुंग की समाधि स्थल पर खादा अर्पण कर वहीं […]
श्री प्रधान ने कहा कि गोरखा लीग ने आज तक कभी अपने आदर्श से समझौता नहीं किया है. उन्होंने गोरखालैंड के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सच्चे गोरखालैंड प्रेमियों से गोरखा लीग का साथ देने का आह्वान किया. कहा कि आगामी 24 नवंबर को दिल्ली में गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा किये जाने वाले संसद मार्च कार्यक्रम में गोरखा लीग सहभागिता करेगी. पहाड़ की वर्तमान परिस्थितियों पर बोलते हुए प्रशासन की दोहरी नीति के कारण गोरखा लीग को दार्जिलिंग में जनसभा नहीं करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया.
विनय तामांग और अनित थापा एवं गोरामुमो को एक तरफ जनसभा के लिए अनुमति दी जा रही है जबकि गोरखा लीग को अनुमति से वंचित किया जा रहा है. इस पक्षपात के लिये उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रशासन की पक्षपातपूर्ण नीतियों की आलोचना की.
इसी सन्दर्भ में लीग के महासचिव प्रताप खाती ने कहा कि मुख्यमंत्री का साथ देनेवालों को जनसभा करने की अनुमति मिलती है, पर गोरखा लीग को अनुमति क्यों नहीं मिल रही. उन्होंने आरोप लगाया कि दार्जिलिंग में पार्टी की जनसभा करने हेतु तीन दफे प्रशासन को अनुमति मांगने पर नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गोरखा लीग को भी ऑफर आया था, पर उसने जनता की आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात नहीं किया. हमने धोखा देनेवालों को पार्टी से निकाला. श्री खाती ने स्पष्ट रूप से विनय तामांग और अनित थापा पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए इसके दुष्परिणाम की चेतावनी दी है.
मदन तमांग हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में भारती तमांग द्वारा उच्च न्यायालय में दर्ज किये गये मामलों के सम्बन्ध में बोलते हुए श्री खाती ने कहा वे मामला दर्ज करा सकती हैं. जब विमल गुरुंग ममता से मिले हुए थे तब उनको इस केस से बरी किया गया था. आज विनय-अनित मिले हुए हैं इस कारण उनको जमानत मिल रही है. उन्होंने साफ किया कि 21 नवंबर को राज्य सरकार के साथ पहाड़ की पार्टियों के साथ होने वाले द्विपक्षीय वार्ता में अभागोली शामिल नहीं होगी. कमलकुटीर में गोर्खालीग की सभा कालिम्पोंग जिला समिति के अध्यक्ष टासी शेर्पा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. सभा में पार्टी अध्यक्ष एसके प्रधान, महासचिव प्रताप खाती समेत पोलित ब्यूरो के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement