28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटों व बहुओं ने मिलकर की पिटाई, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : पूरी संपत्ति अपने नाम करने के लिए बेटे-बहुओं ने मिलकर मां-बाप व परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को पीट-पीट कर अस्पताल तक पहुंचा दिया है. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर थाना अंतर्गत बाघाजतीन कॉलोनी (साउथ) में घटी है. इस मामले पर प्रधान नगर थाने की भूमिका पर भी सवाल […]

सिलीगुड़ी : पूरी संपत्ति अपने नाम करने के लिए बेटे-बहुओं ने मिलकर मां-बाप व परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को पीट-पीट कर अस्पताल तक पहुंचा दिया है. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर थाना अंतर्गत बाघाजतीन कॉलोनी (साउथ) में घटी है. इस मामले पर प्रधान नगर थाने की भूमिका पर भी सवाल खड़ा हुआ है. हांलाकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी बड़े बेटे पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

परिवार के दोनों बड़े बेटों ने पूरी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए अपने माता-पिता, छोटी बहन व भाई को पीट-पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया. यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर तीन स्थित बाघाजतीन (साउथ) निवासी चंद्रशेखर सिंह के परिवार में घटी है. चंद्रशेखर सिंह के पांच बेटे व एक बेटी के साथ रहते हैं. उनके दो बड़े बेटे पंकज सिंह व विपिन सिंह की शादी हो चुकी है. दोनों बहुओं के आने के बाद से संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है.
बीते 12-13 नवंबर की रात दोनों बेटे व बहुओं ने मिलकर संपत्ति के लिए सबकी पिटाई कर दी. चंद्रशेखर सिंह, उनकी पत्नी उषा देवी, बेटी सुलोचना और छोटा बेटा रामटहल सिंह बुरी तरह से घायल हैं. इन सभी को इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रशेखर सिंह के सिर पर गहरी चोट आयी है.
इस परिवार का चौथा बेटा राम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, संपत्ति को लेकर विवाद काफी पुराना है. पंकज व उनकी पत्नी चुनिया देवी काफी समय से प्रयास कर रहे हैं. जबकि परिवार के दूसरे बड़े भाई विपिन सिंह व उनकी पत्नी स्मिता देवी ने सारी हदें पार कर दी हैं. इन दोनों की शादी को अभी छह महीने भी नहीं बीता है. राम सिंह ने बताया कि 12 नवंबर की रात करीब 8 बजे विपिन सिंह अपनी पत्नी स्मिता व ससुर वीरेंद्र सिंह के साथ बिहार से सिलीगुड़ी पहुंचा.
यहां बता दें कि विपिन की पत्नी स्मिता बिहार के खगड़िया जिला की रहने वाली है. घर पहुंचने के साथ ही तीनों ने तांडव शुरू कर दिया. उसके पिता दूध का व्यवसाय करते हैं. जबकि राम सिंह अपने भाई दीपक सिंह के साथ मिलकर गुरूंग बस्ती बाजार में सब्जी का दुकान चलाता है. उसकी बहन सुलोचना कॉलेज की छात्रा है. जबकि छोटा भाई रामटहल नौंवी कक्षा का छात्र है.
12 नवंबर की रात विवाद बढ़ने पर राम सिंह प्रधान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचा. पुलिस की टीम जब उसके साथ घर पर पहुंची तो रामटहल और सुलोचना को घायल पाया. इसके बाद 13 नवंबर को भी विवाद जारी रहा. जमीन का कागजात पर अंगूठा लगाने के लिए आरोपियों ने इन सभी को घर में बंद कर काफी मारपीट की. जिसमें उसके माता-पिता बुरी तरह से घायल हुए. मंगलवार की सुबह एक समाजसेवी संस्था परमार्थ की सहायता से राम सिंह ने अपने घायल माता-पिता को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. और अपना भी प्राथमिक उपचार करवाया. इसके बाद फिर से फरियाद लेकर प्रधान नगर थाने पहुंचा. थाने से दुत्कारे जाने के बाद परमार्थ ने पीड़ित सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह से मामले की शिकायत की और डीसीपी जोन-2 से मुलाकात कर पूरी कहानी सुनायी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और पांच आरोपियों में से एक पंकज सिंह को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें