22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नील डेविड के नये ब्यूटी पार्लर व एकेडमी का उद्घाटन

सिलीगुड़ी : प्रख्यात हेयर स्टाईलिश नील डेविड ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर शहर में अपना नया पार्लर व एकेडमी ‘नील डेविडस हेयर सलून व एकेडमी’ का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर टॉलीवुड फिल्म निर्देशक सुजित मंडल मौजूद थे. नील डेविड का यह नया हेयर र्पालर व एकेडमी शहर […]

सिलीगुड़ी : प्रख्यात हेयर स्टाईलिश नील डेविड ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर शहर में अपना नया पार्लर व एकेडमी ‘नील डेविडस हेयर सलून व एकेडमी’ का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर टॉलीवुड फिल्म निर्देशक सुजित मंडल मौजूद थे. नील डेविड का यह नया हेयर र्पालर व एकेडमी शहर के सेवक रोड स्थित सिटी मॉल में खोला गया है. यह पार्लर लड़कियों के लिए खोला गया है. यहां सिर्फ लॉरियल उत्पादों का प्रयोग किया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेयर एंड ब्यूटी कोर्स के प्रशिक्षणप्राप्त ब्यूटीशियनों द्वारा यहां मेकअप कराया जायेगा. नील डेविड अपने ब्यूटी एकेडमी से हर साल जरूरतमंद 10 बच्चों को नि:शुल्क ट्रेनिंग प्रदान करेंगे व प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार की सुविधा भी मुहैया करायेंगे. नील डेविड का अगला प्रोजेक्ट यूनिसेक्स सलून कुछ महीनों में कालिंपोंग में खुलने जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नील डेविड ने कहा कि वह नौ जून को अपने गॉड फॉदर डेविड विनल्स के जन्मदिन के मौके पर सिलीगुड़ी के सिटी मॉल में लड़कियों के लिए नील डेविडस वाइट हेवेन ब्यूटी होम का उद्घाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें