Advertisement
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन के लिए टोकने पर भड़के बेलगाम बाइक सवार, पुलिसकर्मी को पीटा, तीन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन सेव ड्राइव सेफ लाइफ अभियान चला रहे हैं. तेज रफ्तार, रफ ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. फिर भी लोग ट्राफिक नियम मानने को राजी नहीं हैं. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवालों को जब एक पुलिस […]
सिलीगुड़ी: सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन सेव ड्राइव सेफ लाइफ अभियान चला रहे हैं. तेज रफ्तार, रफ ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. फिर भी लोग ट्राफिक नियम मानने को राजी नहीं हैं. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवालों को जब एक पुलिस कर्मचारी ने रोका तो युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की आसिघर पुलिस चौकी अंतर्गत आसिघर मोड़ पर घटी है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आसिघर मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पर सरबजीत विश्वास ड्यूटी पर थे. रविवार देरशाम कुछ बाइक सवार नियम का उल्लंघन करते हुए ट्राफिक पार करने लगे. सरबजीत विश्वास ने उन्हें रोक कर डांट-फटकार किया. इसके बाद सभी आगे बढ़ गये. फिर कुछ देर बाद तीन बाइक सवार वापस आये और सरबजीत के साथ बहस शुरू कर दी. इसके बाद पलक झपकते ही उन लोगों ने सरबजीत को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट कर वे तीनों मौके से फरार हो गये.
जानकारी मिलते ही आसिघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और सरबजीत को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही आरोपियों की तलाश भी जोरों पर शुरू की. सोमवार की सुबह आसिघर इलाके से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में सुबल सरकार, हीरा राय व दुलाल सरकार शामिल हैं. ये सभी आसिघर इलाके के ही निवासी हैं. सोमवार तीनों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज करते हुए सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आसिघर चौकी की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्राफिक नियम का उल्लंघन करने पर ड्यूटी पर तैनात सरबजीत विश्वास ने कुछ लोगों को डांट-फटकार किया था. सभी शराब पीकर बिना हेलमेट लगाये गाड़ी चला रहे थे. पुलिस का टोकना उनके अहंकार पर चोट कर गया और उन लोगों ने पुलिसकर्मी सरबजीत की पिटाई कर दी. उन तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है. अदालत ने आरोपियों को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement