पारिवारिक कलह की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड स्थित ज्योति नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपने दो वर्षीय भतीजे को महानंदा नदी में फेंक दिया. हालांकि स्थानीय लोगों व पुलिस की तत्परता से बच्चे की जान बचा ली गयी है.
Advertisement
तार-तार रिश्ते: चाचा ने दिखायी दरिंदगी, पुलिस ने बचायी जान, दो वर्षीय भतीजे को नदी में फेंका
सिलीगुड़ी. कहते हैं अपना खून आखिर अपना ही होता है. लेकिन सिलीगुड़ी में एक चाचा ने इस रिश्ते को तार-तार कर दिया है. वहीं पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों ने साबित किया कि मारनेवाले से बचानेवाला बड़ा होता है. शनिवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की खालपाड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत ज्योति […]
सिलीगुड़ी. कहते हैं अपना खून आखिर अपना ही होता है. लेकिन सिलीगुड़ी में एक चाचा ने इस रिश्ते को तार-तार कर दिया है. वहीं पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों ने साबित किया कि मारनेवाले से बचानेवाला बड़ा होता है. शनिवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की खालपाड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत ज्योति नगर इलाके में घटी है.
स्थानीय लोगों की मदद से खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने बच्चे को नदी से निकाल कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद परिवारवालों को जानकारी दी. खालपाड़ा चौकी की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति नगर इलाके के कुछ लोगों ने एक बच्चे को नदी में फेंकने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चे को पानी से निकाला. बच्चे की स्थिति नाजुक हो चली थी, लेकिन सही समय पर अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बचायी जा सकी है. पुलिस ने आरोपी नंदन साहा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एक दो वर्षीय बच्चे की हत्या की कोशिश करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी नंदन साहा बच्चे का सगा चाचा है. शनिवार की सुबह किशोर साहा का दो वर्षीय बेटा घर के आंगन में खेल रहा था. किशोर की पत्नी व बच्चे की मां घर के भीतर काम कर रही थी. किशोर काम पर गया हुआ था. तभी मौका पाकर नंदन बच्चे को उठा ले गया और पास की ही महानंदा नदी में उसे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा फेंकते देखकर धर दबोचा और जमकर पिटाई की. साथ ही लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सिलीगुड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर है. पुलिस ने आरोपी नंदन साहा को गिरफ्तार कर लिया है.
पारिवारिक कलह की वजह से हुई घटना
बच्चे के पिता का नाम किशोर साहा है. वह पेशे से रिक्शा वैन चालक है. पिछले काफी समय से वह ज्योति नगर इलाके का निवासी है. उसके छोटे भाई नंदन के साथ उसकी नहीं बनती है. करीब एक वर्ष पहले नंदन की शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी पत्नी ने उससे दूरी बना ली. वर्तमान में वह नंदन से अलग होकर रहती है. इसके अतिरिक्त दोनों भाइयों के बीच भी कुछ पारिवारिक विवाद है. नंदन इस बच्चे से काफी चिढ़ा हुआ रहता है. करीब एक महीने पहले नंदन ने बच्चे को पीट-पीट कर उसका मुंह व चेहरा बिगाड़ दिया था. इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच भारी झड़प हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement