सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित डॉन बास्को स्कूल के नजदीक डंपिंग ग्राउंड में आज तड़के चार बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना से स्थानीय लोग आतंकित हो गये. तत्काल इसकी सूचना अिग्न शमन विभाग को दी गयी. सिलीगुड़ी अिग्न शमन केंद्र से एक वाहन के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से आग को काबू में किया जा सका.
दमकल अधिकारी का कहना है कि फुड प्रोडक्ट कंपनियों के वितरकों द्वारा मियाद खत्म हो चुके खाद्य पदार्थो को यहां फेंक कर आग लगायी गयी है. इस तरह से आग लगाना सही नहीं है. यह किस कंपनी के वितरकों द्वारा किया जा रहा है, इसकी जांच विभाग द्वारा की जायेगी.
वहीं, स्थानीय निवासी रंजन दास का कहना है कि यहां आये दिन इस तरह के उत्पादों को जलाया जाता है. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से आग लगाने की घटना से यहां किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है. क्योंकि यहां पास में ही तीन तेल कंपनियों की पाइप लाइन बिछायी गयी है. इसकी शिकायत कई बार सिलीगुड़ी नगर निगम, अिग्न शमन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य संबंधित विभागों से की गयी, लेकिन आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया.