जलपाईगुड़ी . जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने मच्छरों से बचने के लिए घर में धूप-धूना देने की सलाह दी. इसके अलावा कचरेवाली जगहों को संक्रमण मुक्त करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना अवैज्ञानिक है, यह बात भी उन्होंने कही. उन्होंने गुरुवार को जलपाईगुड़ी प्रसन्न देव महाविद्यालय के एक कार्यशाला में ये बातें कही. जिले में मलेरिया, जापानी इनसेफ्लाइटिस का प्रकोप कम है, लेकिन डेंगू के प्रकोप को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की है.
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि करीब कई वर्ष हुए जलपाईगुड़ी जिले में मलेरिया के प्रकोप से मौत का आंकड़ा देश में मिसाल कायम किया था. उन्होंने जिले के अनेक निजी पैथलॉजिकल लैब में वाइरल बुखार की जांच के लिए रैंडम टेस्ट पद्धति पर चिंता जाहिर की है. उन्हेांने कहा कि डेंगी की जांच के लिए मैक अलाइजा ही वैज्ञानिक पद्धति है.
इसे लेकर निजी लैबों को सतर्क किया गया है. कार्याशाला में डिप्टी सीएमओएच देवाशीष सरकार ने कहा कि मच्छरों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखे. कॉलेज की प्राचार्य शाश्वती दास ने बताया कि बुखार का लक्षण देखते ही खून की जांच व चिकित्सकों को दिखाने की सलाह दी. कॉलेज के प्राचार्य अनिल विश्वास ने कहा कि छात्राएं ही अपने घर, आसपास के लोगों को वाइरल बुखार से मुक्त रखने के लिए प्रचार करेंगी.