सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस ने 17 तारीख को संपन्न लोकसभा चुनाव में सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रधाननगर बाघजतीन कालोनी स्थित विद्यासागर स्कूल में हुए मतदान को रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस के नेता कृष्ण चंद्र पाल ने आरोप लगाया है कि उस मतदान केंद्र के ईवीएम में गड़बड़ी थी. पोलिंग रजिस्टर में जितने लोगों का नाम था उतने मत ईवीएम में दर्ज नहीं हुए हैं.
यहां पोलिंग कम हुयी है. कुछ इसी तरह का आरोप कांग्रेस ने भी लगाया है. चुना अधिकारी ने बताया है कि इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गयी है और आगे का निर्णय चुनाव आयोग को ही लेना है.