17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो पीड़ित की पोलियो विरोधी मुहिम रंग लायी

कालियागंज. केंद्र सरकार की पहल और यूनिसेफ के सहयोग से पोलियो उन्मूलन शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को यह शिविर कालियागंज प्रखंड अंतर्गत मुस्तफा नगर गांव में आयोजित किया गया. इसमें ग्रामीण महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पोलियो की दवा पिलवाने के लिए बड़ी संख्या में हाजिर थीं. उल्लेखनीय है कि इस गांव के […]

कालियागंज. केंद्र सरकार की पहल और यूनिसेफ के सहयोग से पोलियो उन्मूलन शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को यह शिविर कालियागंज प्रखंड अंतर्गत मुस्तफा नगर गांव में आयोजित किया गया. इसमें ग्रामीण महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पोलियो की दवा पिलवाने के लिए बड़ी संख्या में हाजिर थीं. उल्लेखनीय है कि इस गांव के लोगों में अशिक्षा और अंधविश्वास इतना ज्यादा था कि एक-दो साल पहले तक यहां के लोग ऐसे शिविरों में अपने बच्चों को टीका लगवाने या दवा पिलवाने के लिए आने से कतराते थे. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं.

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री और यूनिसेफ की ओर से आयोजित इस शिविर से उन्हें काफी लाभ पहुंचेगा. इस तरह के शिविरों की उपयोगिता को वे समझ रही हैं. शिविर के आयोजन में अहम योगदान स्थानीय ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता रह चुके दधिमोहन देवशर्मा का रहा है. उन्होंने बचपन में पोलियो का टीका नहीं दिया था. उसी के चलते आज वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं. इन्हीं दधिमोहन देवशर्मा के प्रयास से शिविर में इतने सारे लोग जमा हुए. उनका कहना है कि जिस गलती के चलते आज वे शारीरिक रूप से पंगु बन गये हैं, वैसी स्थिति अन्य बच्चों के साथ नहीं हो, इसीलिए उन्होंने सारे ग्रामीणों को तमाम तरह के अंधविश्वासों से दूर होकर ऐसे शिविरों में हिस्सेदारी के लिए उत्साहित किया है. आगे भी वे लोगों को उत्साहित करते रहेंगे.
जिले के सीएमओ प्रकाश मृधा ने बताया कि अब उत्तर दिनाजपुर जिला के लोग पहले से काफी सचेत हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को इन शिविरों के बारे में सचेत कर रहे हैं. आकाशवाणी के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है. वहीं जिलाधिकारी आयशा रानी ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले में केंद्र सरकार का पोलियो उन्मूलन अभियान काफी हद तक सफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें