इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गोजमुमो कार्यालय जिस जमीन पर बना है वह सरकारी है. एक नंबर खतियान की सरकारी जमीन को कब्जा करके भवन निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से दिये गये निर्देशानुसार भवन को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी समय इस जमीन पर चाय बागान का गोदाम था.
इस जमीन पर जबरन कब्जा करके भवन निर्माण किया गया है. प्रशासन ने मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय के सभी गेटों को सील कर दिया है. भवन के सड़क लेवल को छोड़कर बाकी चार मंजिलों के प्रवेश द्वार पर सील लगा दी गयी है. सड़क लेवल में जितनी दुकानें हैं, उनके दुकानदार प्रशासन से भेंट करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.