कोलकाता. बुक्स एवं पब्लिशर्स गिल्ड द्वारा आयोजित होनेवाला कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 2018 मिलन मेला में आयोजित नहीं होगा. मिलन मेला के मरम्मत कार्य के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है. इस बाबत गिल्ड प्रबंधन को नबान्न की ओर से जानकारी दे दी गयी है. पुस्तक मेला विधाननगर सेंट्रल पार्क या इको पार्क में होने की संभावना है. आगामी वर्ष 30 जनवरी से 11 फरवरी के बीच कोलकाता पुस्तक मेला प्रस्तावित है.
गिल्ड के पदाधिकारी सुधांशु दे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान की तरह ही मिलन मेला को निर्मित किया जा रहा है. इस कारण ही इस वर्ष मिलन मेला में कोलकाता पुस्तक मेला का आयोजन संभव नहीं है. पुस्तक मेला का आयोजन विधाननगर सेंट्रल पार्क या फिर इको पार्क मेें आयोजित किया जा सकता है.