वाहिनी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय, सिलिगुडी के डीआईजी अजीत कुमार पी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.उनका स्वागत 66 वाहिनी के कमाण्डेंट दिनेश कुमार ने किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीआईजी श्री पी ने कहा कि बीएसएफ का आर्दश वाक्य जीवन पर्यन्त कर्तव्य है. उन्हें गर्व है कि 66 वीं वाहिनी के जवान अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन कर देश की सीमा को सुरक्षित बनाए रखने में पूरा योगदान दे रहे हैं.
Advertisement
बीएसएफ की 66वीं वाहिनी ने मनाया स्थापना दिवस
सिलीगुड़ी: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 66वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)ने उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय कदमतला में अपना 30 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. इस वाहिनी का गठन 30 अक्टूबर 1988 को पंजाब के फरीदकोट में हुआ था. तबसे लेकर आज तक वाहिनी को बल मुख्यालय द्वारा जहां कहीं भी कर्तव्य के लिए […]
सिलीगुड़ी: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 66वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)ने उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय कदमतला में अपना 30 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. इस वाहिनी का गठन 30 अक्टूबर 1988 को पंजाब के फरीदकोट में हुआ था. तबसे लेकर आज तक वाहिनी को बल मुख्यालय द्वारा जहां कहीं भी कर्तव्य के लिए नियुक्त किया है वहां अपनी उप्लब्धियों के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं.
इस मौके पर 66 वीं वाहिनी के जवान व उनके परिवारों तथा भूतपूर्व कार्मिकों के साथ कदमतला परिसर में बड़े खाने का भी भव्य आयोजन किया. इस दौरान बल के जवानों व उनके परिजनों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कमाण्डेंट दिनेश कुमार के अलावा द्वितीय कमान अरुण कुमार वर्मा, अजय छेत्री सहित बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement