23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास मेले की तैयारी जोरों पर, स्टॉलों का निर्माण शीघ्र

कूचबिहार. कूचबिहार में हर साल की तरह ही इस साल भी रास मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सिर्फ कूचबिहार के लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों तथा असम से भी भारी संख्या में लोग इस मेले में आते हैं. आम तौर पर छठ पूजा के बाद से ही रास मेला की […]

कूचबिहार. कूचबिहार में हर साल की तरह ही इस साल भी रास मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सिर्फ कूचबिहार के लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों तथा असम से भी भारी संख्या में लोग इस मेले में आते हैं. आम तौर पर छठ पूजा के बाद से ही रास मेला की तैयारी शुरू हो जाती है. इस मेले को मिलन मेले के रूप में भी जाना जाता है. असम तथा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच आपसी भाईचारे के रूप में भी इस मेले को देखा जाता है. इस बीच, मेले के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

जहां मेले का आयोजन होना है, वहां मैदान को समतल बनाने का काम जारी है. इसके लिए प्रशासन की ओर से कई जेसीबी मशीन लगाये गये हैं. नगर निगम के अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी बीच-बीच में निर्माण कार्यों का जायजा लेने आते हैं. नगरपालिका अध्यक्ष भूषण सिंह ने भी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मैदान को समतल करने के बाद स्टॉलों का निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जायेगा. इस साल स्टॉल वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
श्री सिंह ने कहा कि मेले तक आने के लिए इस साल सड़क को भी चौड़ा किया जा रहा है. अग्निाशमन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से आग लगने की स्थिति में दमकल के गाड़ियों को आने में परेशानी होती. इसी कारण इस साल सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस साल मेले के अंदर ही एम्बुलेंस तथा स्वास्थ्य कर्मियों के रखने की व्यवस्था की जा रही है. इनके लिए अलग से टेंट बनाया जा रहा है. पुलिस के लिए भी अलग से टेंट बनाये जायेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था जोरदार
रास मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था जोरदार करने का निर्णय जिला पुलिस ने लिया है. मेले में विभिन्न स्थानों पर 53 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वर्ष 2016 में 23 कैमरे ही लगाये गये थे. रास मेले के अंदर आग जलाकर खाना पकाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. कोई आग न जलाये इस पर निगरानी भी रखी जायेगी. पुलिस अधीक्षक अरूप जायसवाल ने भी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा में कोई खामी नहीं बरती गई है. बाहर से भी पुलिस बल मंगाये जा रहे हैं. पूरा मेला परिसर को नो स्मॉकिंग जोन घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें