Advertisement
दार्जिलिंग : विनय तमांग गुट ने युवा मोर्चा की नयी कमेटी बनायी
अमृत योंजन बने गोजयुमो के नये केंद्रीय अध्यक्ष गोजमुमो केंद्रीय कमेटी के भी पुनर्गठन की तैयारी दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा (गोजयुमो) केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया है और अब जल्द ही गोजमुमो के पुनर्गठन के बारे में विचार किया जा रहा है. सर्वसम्मति से अमृत योंजन को अध्यक्ष और तिलक छेत्री को महासचिव […]
अमृत योंजन बने गोजयुमो के नये केंद्रीय अध्यक्ष
गोजमुमो केंद्रीय कमेटी के भी पुनर्गठन की तैयारी
दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा (गोजयुमो) केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया है और अब जल्द ही गोजमुमो के पुनर्गठन के बारे में विचार किया जा रहा है. सर्वसम्मति से अमृत योंजन को अध्यक्ष और तिलक छेत्री को महासचिव चुना गया है.
शुक्रवार को गोजमुमो (विनय तमांग गुट) के केंद्रीय सांगठनिक प्रमुख एलएम लामा की अध्यक्षता में गोजयुमो केंद्रीय कमिटी की बैठक हुई. इसमें दिनेश गुरुंग, आलोक कांत मणि थुलुंग समेत विनय गुट के शीर्ष नेताओं की उपस्थिित रही.
श्री लामा ने पत्रकारों को बताया कि चार घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में गोजयुमो की केंद्रीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अमृत योंजन को अध्यक्ष चुना गया. कार्यकारी अध्यक्ष कर्सियांग के समीर दीप ब्लोन बनाये गये हैं.
उपाध्यक्ष पद के लिए दार्जिलिंग से सिद्धांत गोरखे राई, कालिम्पोंग से अनिल लोप्चन, कर्सियांग से मिरेन लामा, मिरिकसे लाडुप घीसिंग का चयन किया गया. तिलक छेत्री को महासचिव, विकास गुरुंग, सुवास प्रधान और दीपेन राई को सहसचिव, अतीत राई को सांगठनिक सचिव बनाया गया है. प्रचार-प्रसार सचिव पद पर अरुण छेत्री को चुना गया. इसके साथ कुल 61 सदस्यों की कमेटी गठित की गयी है. श्री लामा ने कहा कि हम सभी मोर्चा के हैं. हमारे बीच सिद्धांत एवं सोच में विभेद होने के कारण हम लोग अलग हुए हैं.
इसके कारण हमारे कतिपय मित्रगण आज भी जंगल में हैं. श्री लामा ने कहा कि हम लोग गोजमुमो केंद्रीय कमेटी का भी पुनर्गठन करने की सोच रहे हैं. ऐसा करने से पहले पार्टी के संविधान का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement