श्री चक्रवर्ती ने एसजेडीए की अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जलपाईगुड़ी शहर के हृदयस्थल कदमतला का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस पर एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कदमतला के साथ ही थाना मोड़ का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. विश्व बांग्ला कांसेप्ट के मुताबिक सौंदर्यीकरण करने पर यहां एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे. अगले महीने ही काम शुरू हो जायेगा. काम हो जाने के बाद कदमतला और थाना मोड़ दर्शनीय स्थल बन जायेंगे.
Advertisement
पहल : अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए दिया जायेगा प्रोत्साहन, स्कूलों को गोद ले उनका विकास करेगा एसजेडीए
जलपाईगुड़ी. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) अपने दायरे में आनेवाले प्रत्येक ब्लॉक में चुनिंदा स्कूलों को गोद लेकर उनका विकास करेगा. जिले के सभी ब्लॉकों से पांच-पांच स्कूल चुने जा रहे हैं. एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि जो स्कूल अच्छे नतीजे लाते हैं उनका चयन किया जा रहा है. इन स्कूलों में […]
जलपाईगुड़ी. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) अपने दायरे में आनेवाले प्रत्येक ब्लॉक में चुनिंदा स्कूलों को गोद लेकर उनका विकास करेगा. जिले के सभी ब्लॉकों से पांच-पांच स्कूल चुने जा रहे हैं. एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि जो स्कूल अच्छे नतीजे लाते हैं उनका चयन किया जा रहा है. इन स्कूलों में बुनियादी ढांचा बेहतर किया जायेगा. इसके अलावा भी कई विकास कार्य किये जायेंगे.
श्री चक्रवर्ती ने एसजेडीए की अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जलपाईगुड़ी शहर के हृदयस्थल कदमतला का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस पर एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कदमतला के साथ ही थाना मोड़ का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. विश्व बांग्ला कांसेप्ट के मुताबिक सौंदर्यीकरण करने पर यहां एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे. अगले महीने ही काम शुरू हो जायेगा. काम हो जाने के बाद कदमतला और थाना मोड़ दर्शनीय स्थल बन जायेंगे.
हाइमास्ट लाइट का उदघाटन
जलपाईगुड़ी जिले के कई प्रमुख बाजार इलाकों में हाइमास्ट लाइट का उदघाटन एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने किया है. इसके अलावा, जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों और हाट-बाजारों में 3500 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कालीपूजा के बाद एसजेडीए टेंडर निकालने जा रहा है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि एक स्ट्रीट लैंप पर डेढ़ से दो हजार रुपये खर्च होंगे. लाइट ऐसी जगह लगेगी जहां आबादी ज्यादा है, पर रोशनी की कोई ढंग की व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement