मालदा. कमरे में सो रहे नवजात जुड़वां बच्चों के भोर में अचानक लापता हो जाने से ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के माधाईपुर गांव में सनसनी है. रविवार भोर की इस घटना के बारे में लोगों को पता चलते ही पूरे इलाके में शोर-गुल मच गया. मछुआरा परिवार में इन जुड़वा बच्चों का जन्म एक महीने पहले हुआ था. सुबह जब उन्होंने देखा तो दोनों बच्चे कमरे में नहीं थे. घटना की खबर पाकर मालदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
रूमेला बीबी ने बताया कि भोर में करीब चार बजे वह कमरे का दरवाजा खोलकर बाथरूम गई थी. इसके बाद उन्होंने दरवाजा नहीं लगाया, क्योंकि पति तड़के ही नदी में मछली पकड़ने जाते हैं. उनके बिस्तर के पास ही एक छोटे बिस्तर पर दोनों नवजात सो रहे थे. पांच बजे जब दोबारा नींद खुली तो देखा कि नवजात शिशु बिस्तर पर नहीं हैं. ऐसा कैसे हो गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
आसपड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस तरह की घटना गांव में पहले कभी नहीं घटी. किसी ने नवजात शिशुओं को चोरी कर लिया या इसके पीछे कोई रहस्य है, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. एएसपी (ग्रामीण) दीपक सरकार ने बताया कि ओल्ड मालदा थाने के जांच अधिकारी घटना के असल कारण का पता लगाने में जुटे हैं. शिकायतकर्ता दंपती और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.