21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुंग के खिलाफ विनय गुट के तेवर आक्रामक

कालिम्पोंग. दार्जिलिंग के तकवर के निकट लेप्चा बस्ती में विमल गुरुंग के सुरक्षा गार्डों तथा पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद विनय तमांग गुट ने गोजमुमो सुप्रीमो के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिया है. विनय खेमा ने साफ-साफ चेता दिया है कि गोरखालैंड आंदोलन के नाम पर किसी भी कीमत पर हिंसा […]

कालिम्पोंग. दार्जिलिंग के तकवर के निकट लेप्चा बस्ती में विमल गुरुंग के सुरक्षा गार्डों तथा पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद विनय तमांग गुट ने गोजमुमो सुप्रीमो के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिया है. विनय खेमा ने साफ-साफ चेता दिया है कि गोरखालैंड आंदोलन के नाम पर किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके साथ ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में बंद भी नहीं होने दिया जायेगा.
एसआइ अमिताभ मल्लिक की मौत की घटना की विनय तमांग गुट ने न केवल निंदा की, बल्कि हिंसा करनेवालों को कड़ी चेतावनी भी दी है. कालिम्पोंग शहर में आज विभिन्न स्थानो पर विनय तमांग गुट द्वारा पोस्टर लगाये गये हैं. इन पोस्टरों में गोजमुमो के संस्थापक सदस्य प्रवीण रहपाल तथा कमल थापा का नाम है. पोस्टरों में कहा गया है कि जिस तरह से हथियार बरामद हो रहे हैं उससे साफ है कि कुछ लोग गोरखालैंड आंदोलन को हिंसक बनाने में लगे हैं. बम फोड़ कर गोरखालैंड नहीं मिलने वाला है. भारत जैसे गणतांत्रिक देश में अहिंसक तरीके से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग करते रहेंगे. पोस्टर में यह भी कहा गया है कि अब किसी भी कीमत पर दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में बंद नहीं होने दिया जायेगा.
इस संबंध मे विनय गुट के समर्थक प्रवीण रहपाल ने बताया है कि आज के जमाने में हथियार से नहीं बल्कि बौद्धिक लड़ाई होती है. राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर कोई लाभ नहीं होगा. केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की जरूरत है.
श्री रहपाल ने आगे कहा कि विनय तमांग तथा अनित थापा दीपावली के बाद कालिम्पोंग आ रहे हैं. दोनों नेता यहां एक बैठक भी करेंगे और पहाड़ की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें