Advertisement
एनजीटी के निर्देश से हर ओर मची है खलबली
एसजेडीए और निगम को मिली घाट बनाने की जिम्मेदारी प्रदूषण नियंत्रण की पूरी व्यवस्था की जायेगी वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का लिया जायजा सिलीगुड़ी : छठ पूजा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजेटी) के दिशा-निर्देश के बाद सिलीगुड़ी में महानंदा नदी पर पूजा आयोजन को लेकर छठ व्रतियों, पूजा आयोजक कमेटियों के साथ-साथ राज्य […]
एसजेडीए और निगम को मिली घाट बनाने की जिम्मेदारी
प्रदूषण नियंत्रण की पूरी व्यवस्था की जायेगी
वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का लिया जायजा
सिलीगुड़ी : छठ पूजा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजेटी) के दिशा-निर्देश के बाद सिलीगुड़ी में महानंदा नदी पर पूजा आयोजन को लेकर छठ व्रतियों, पूजा आयोजक कमेटियों के साथ-साथ राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव की भी चिंता बढ़ गयी है. एनजीटी के निर्देश को लेकर ना केवल आमलोग बल्कि प्रशासनिक हलकों में भी खलबली मची हुयी है. यही कारण है कि पिछले दिनों से सिलीगुड़ी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. शांति और सौहार्द वाले माहौल में पूजा कराने को लेकर मंत्री गौतम देव पूजा आयोजक कमेटियों और शासन-प्रशासन के साथ बार-बार मीटिंग कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर गुरूवार को भी अपने दफ्तर में श्री देव ने शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पूजा आयोजक कमेटियों के प्रतिनिधियों के मैराथन बैठक की. श्री देव के साथ सिलीगुड़ी के एसडीओ सिराज दानेश्वर, एसजेडीए की सीइओ दीपप प्रिया पी, एडीएम प्रेम कुमार बरदेवा, सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया के अलावा पुलिस प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अन्य अधिकारी भी इसमें शामिल हुए. मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री गौतम देव ने कहा कि एनजीट के दिशा-निर्देश और हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक ही छठ पूजा करने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की जायेगी.
महानंदा पर छठ घाट बनाने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी. इस दौरान छठ पूजा और घाट नदी के बीचो-बीच नहीं करने, अस्थायी पुल नहीं बनाने और प्रदूषण नियंत्रण सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के तहत नियमों का अनुपालन कराया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से सभी धर्मावलंबियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी. प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा.
एसजेडीए साढ़े तीन किमी तक बनायेगा छठ घाट
मीटिंग के दौरान मंत्री गौतम देव ने कहा एनजीटी के दिशा-निर्देश के बाद सिलीगुड़ी में महानंदा नदी के किनारे छठ पूजा आयोजन की सबसे अधिक समस्या चार नंबर वार्ड के ग्वाला पट्टी से लेकर पांच नंबर वार्ड के मां संतोषी छठ घाट, रामघाट के अलावा नौका घाट तक है.
यहां महानंदा के किनारे साढ़े तीन किमी तक छठ घाट एसजेडीए, सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के परस्पर सहयोग से बनाया जायेगा और घाटों को छठ व्रतियों को मुहैया कराया जायेगा. साथ ही नदी और नदी किनारों की साफ-सफाई भी पूजा से पहले प्रशासन की ही जिम्मेदारी होगी. श्री देव ने पूजा के बाद छठ व्रतियों और पूजा आयोजक कमेटियों से नदी में पूजा सामग्री आदि न फेंकने की भी गुजारिश की.
आज श्री देव के साथ मीटिंग में पूजा आयोजक कमेटियों की ओर से प्रतिनिधि के रुप में पांच नंबर वार्ड मां संतोषी घाट छठ पूजा समिति के प्रवक्ता राजेश राय, नवयुवक वृंद क्लब के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, हिंदी भाषी समाज से तृकां नेता सह एक नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद संजय पाठक, मुन्ना प्रसाद व अन्य लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement