28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों के बनाये दीया से उजियारा होगा घर-आंगन

कोलकाता: शारद मेला में मिली सफलता को देखते हुए अब दीपावली मेला का आयोजन किया जायेगा. अगले 13 अक्तूबर को अलीपुर संशोधनागार में इस मेले का आयोजन किया गया है. राज्य का कारागार विभाग इस मेले का आयोजन कर रहा है. इसका उदघाटन करेंगे कारागार मंत्री उज्जवल विश्वास. उदघाटन के बाद शाम सात बजे तक […]

कोलकाता: शारद मेला में मिली सफलता को देखते हुए अब दीपावली मेला का आयोजन किया जायेगा. अगले 13 अक्तूबर को अलीपुर संशोधनागार में इस मेले का आयोजन किया गया है. राज्य का कारागार विभाग इस मेले का आयोजन कर रहा है. इसका उदघाटन करेंगे कारागार मंत्री उज्जवल विश्वास. उदघाटन के बाद शाम सात बजे तक यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा संशोधनागार में बंद कैदियों द्वारा बनाये गये दीपक और मोमबत्ती. डिजाइनवाले दीपक और मोमबत्ती हर किसी को आकर्षित करेगा. इसके अलावा कई सुगंधों में धूप और अगरबत्ती से अापका घर महक उठेगा.
उल्लेखनीय है कि विभिन्न मामलों में सजाप्राप्त कैदी खुद में सुधार ला सकें, इसके लिए कारागार से जेल शब्द को हटा कर वहां संशोधनागार लगाया गया है. ताकि संशोधनागार में रहकर सजा प्राप्त लोग खुद में संशोधन करते हुए समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें. इसके लिए ऊंची चहारदीवारी के रहने की बजाय खुली हवा में सांस लेने के लिए दिन के उजाले में उन्हें काम करने और सीखने के लिए बाहर जाने की छूट मिलती है. इसके अलावा अपनी सजा काट कर जब वह समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, तो हाथ का काम सीखने के बाद उसका उपयोग कर अपने रोजगार का सृजन कर सकें. ऐसे लोगों के बनाये सामग्री को लेकर दुर्गा पूजा के समय शारदीया मेला का आयोजन किया गया था. जो बहुत लोकप्रिय हुआ था.
अलीपुर संशोधनागार के अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि पूजा के दौरान मेला में कैदियों की सामग्री बेचकर 90 हजार रुपये की कमाई हुई थी. इसे देखते हुए दीपावली मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस बार यहां पर दमदम, प्रेसिडेंसी और अलीपुर संशोधनागार में बंद लोगों द्वारा तैयार सामान बेचे जायेंगे.
मेले के मुख्य आकर्षण : दीपक, मोमबत्ती, धूप और अगरबत्ती के साथ कपड़े, कुकीज, बिस्कुट के अलावा दहीबड़ा, पावभाजी, बिरयानी, स्नैक्स, सिंघाड़ा वगैरह मेले के मुख्य आकर्षण होंगे. अधीक्षक सौमित्र सरकार ने बताया कि आमदनी का एक हिस्सा एक स्वंयसेवी संस्था को दी जायेगा. बाकी की राशि कैदियों में बांट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें