28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ: पूजा आयोजन पर छाये संकट के बादल छंटने की उम्मीद, मंत्री ने मांगा 24 घंटे का वक्त

सिलीगुड़ी: काफी खींचतान के बाद छठ के आयोजन पर शुरू विवाद को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने एक तरह से किनारे लगा दिया है. जब यह विवाद शुरू हुआ,वह कोलकाता में थे. मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी पहुचते ही उन्होंने समस्या के समाधान के लिए ताबड़तोड़ बैठक शुरू कर दी. उन्होंने समस्या समाधान के लिए […]

सिलीगुड़ी: काफी खींचतान के बाद छठ के आयोजन पर शुरू विवाद को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने एक तरह से किनारे लगा दिया है. जब यह विवाद शुरू हुआ,वह कोलकाता में थे. मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी पहुचते ही उन्होंने समस्या के समाधान के लिए ताबड़तोड़ बैठक शुरू कर दी. उन्होंने समस्या समाधान के लिए 24 घंटे की मोहलत छठ पूजा आयोजक कमिटियों से मांगी है.

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ वह बात करेंगे. जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री सचिवालय नवान्न द्वारा हस्तक्षेप किये जाने का भी उन्होंने भरोसा दिया. मंत्री के इस आश्वासन के बाद सिलीगुड़ी व आस-पास के छठ पूजा आयोजक कमिटियों ने राहत की सांस ली है.

नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर हाल ही में जिला शासक ने छठ पूजा में महानंदा नदी के बीच में बनाये जाने वाले घाट पर प्रतिबंध लगा दिया.इसके अलावा अन्य कई और दिशा-निर्देश जारी किये गए. निर्देश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जुर्माना व जेल भेजने की भी हिदायत दी. इसके बाद शहर के छठ पूजा आयोजक कमिटियों के होश उड़ गए. इन लोगों ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस से समाधान की गुहार लगायी लेकिन एनजीटी व डीएम के निर्देश के आगे कमिश्नर ने भी हाथ खड़े कर लिए. उसके बाद आयोजक कमिटियों ने जोरदार आंदोलन की धमकी दी. इस दौरान राज्य के पर्यटन म‍ंत्री गौतम देव शहर से बाहर थे. मंगलवार को वापस लौटते ही छठ पूजा आयोजक कमिटियों ने मंत्री से मुलाकात कर समस्याएं रखी. मंत्री के साथ आज की बैठक में बिहारी कल्याण मंच के गणेश त्रिपाठी, पूजा आयोजक कमिटी के विपिन बिहारी गुप्ता सहित विभिन्न आयोजक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

बैठक के अंत में मंत्री गौतम देव ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. यहां सभी धर्मों के पर्व को समान महत्व दिया जाता है. मांग पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा पर भी सरकारी छुट्टी दी है. एनजीटी ने नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए एक निर्देश जारी किया है. यह वर्ष 2016 में एक मामले को लेकर है. जिला शासक ने एनजीटी के निर्देश को बताया है. आज की बैठक में छठ पूजा आयोजक कमिटियों ने समस्याओं और पूजा में उत्पन्न बाधाओं से अवगत कराया है. इस संबंध में वे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ भी बात करेगें.
क्या कहते हैं आयोजक
मंत्री से मिले भरोसे के बाद छठ पूजा आयोजक कमिटियों ने राहत की सांस ली है. बिहारी कल्याण मंच के गणेश त्रिपाठी ने मंत्री को धन्यवाद दिया है. विपिन बिहारी गुप्ता ने भी कहा कि छठ पर्व से पहले एक बड़ी समस्या खड़ी हुयी थी. मंत्री गौतम देव ने उसके समाधान की कोशिश शुरू कर दी है.समस्या का समाधान निकल आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें