27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दी नसीहत: कालियागंज में भाजपा ने निकाली रैली, लॉकेट चटर्जी ने की जनसभा, कहा त्रिपक्षीय वार्ता से ही पहाड़ का हल

कालियागंज/ रायगंज. जिस तरह कश्मीर भारत का मुकुट है उसी तरह दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का मुकुट है. पहाड़ बंगाल से अलग हो, यह भाजपा कभी नहीं चाहेगी. पहाड़ पर अशांति के लिए पूरी तरह राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. दार्जिलिंग की समस्या ममता सरकार की मार-दंगा की नीति से हल नहीं होगी. इसका […]

कालियागंज/ रायगंज. जिस तरह कश्मीर भारत का मुकुट है उसी तरह दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का मुकुट है. पहाड़ बंगाल से अलग हो, यह भाजपा कभी नहीं चाहेगी. पहाड़ पर अशांति के लिए पूरी तरह राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. दार्जिलिंग की समस्या ममता सरकार की मार-दंगा की नीति से हल नहीं होगी.
इसका समाधान त्रिपक्षीय वार्ता से निकलेगा. यह कहना है भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी का. उन्होंने मंगलवार को कालियागंज में आयोजित उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर जिला के महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक की. उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल में राजनीतिक मुकाबला भाजपा और तृणमूल के बीच है. आगाम पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव के मैदान में तृणमूल से दो-दो हाथ करने को भाजपा पूरी तरह से तैयार है.
अपने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने बताया कि बंगाल में तृणमूल का समूल विनाश निश्चित है. प्रदेश में तेजी से पार्टी का विस्तार हो रहा है. लोग बदलाव के लिए भाजपा की ओर देख रहे हैं. दूसरी तरफ राज्य में महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी सबसे अधिक शोषित, पीड़ित महिलाएं ही हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में महिलाओं की अहम भूमिका होगी. तीन तलाक के मुद्दे पर केन्द्र सरकार ने जो रुख अपनाया है, उससे मुस्लिम महिलाएं भी आज भाजपा के साथ खड़ी हैं. भाजपा तुष्टीकरण में नहीं, विकास को महत्वपूर्ण मानती है. इसी नीति के सहारे कंगाल बन चुके बंगाल को बदहाली से उबारा जायेगा.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में चल रहे आंदोलन के संबंध में उन्होंने साफ कहा कि भाजपा पहाड़ को बंगाल का अभिन्न अंग मानती है. तृणमूल की गलत नीति के कारण वहां अशांति है. ममता सरकार कहती है कि अब पहाड़ पर शांति लौट चुकी है. अगर ऐसा है तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर वहां हमला क्यों हुआ? पुलिस-प्रशासन राज्य सरकार के पास है, वह क्या कर रहा था?
मुकुल राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुकुल पर लगाये गये आरोप न्याय प्रक्रिया के तहत हैं. भाजपा सांगठनिक विस्तार के लिए किसी व्यक्ति को महत्वपूर्ण नहीं मानती. तृणमूल में मुकुल राय भले ही सांगठनिक स्तंभ माने जाते रहे हों, लेकिन भाजपा किसी की व्यक्तिगत क्षमता के सहारे आगे नहीं बढ़ रही.
आगामी पंचायत चुनाव के संदर्भ में लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रदेश में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बिना निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संभव नहीं है. इसलिए भाजपा चुनाव आयोग से अर्द्धसैनिक बलों की मौजूदगी में चुनाव कराने की मांग करेगी.
मंगलवार को हुए कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल दाम, जिला महिला मोर्चा की नेता दीप्ति देवनाथ, पार्टी की जिला पर्यवेक्षक सागरिका सरकार, स्थानीय भाजपा नेता राणा प्रताप घोष प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें