बाद में रविवार देर रात को माकपा प्रधान सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट में जो दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनके नाम सीतेश मंडल (32) तथा उसका बड़ा भाई सचिन मंडल (40) है. दोनों की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सीतेश मंडल काम से अपने घर लौट रहा था. उसी समय ग्रामवासी राजू साहा के घर से कई बल्ब की चोरी हो गई थी.
राजू साहा ने बल्ब चोरी का आरोप लगाते हुए सीतेश मंडल को पकड़ लिया. सीतेश उस समय साइकिल चलाने के कारण थक जाने की वजह से उसके घर के सामने बैठा हुआ था. दूसरे दिन सीतेश मंडल को चोर बताकर सालिसी सभा की गई. इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गई, तो जब बचाने के लिए उसके परिवार के लोग आये तो उनको भी मारा-पीटा गया. घायल सीतेश के भाई सचिन मंडल ने कहा है कि माकपा पंचायत प्रधान के इशारे पर ही मारपीट की घटना घटी है.
गांव वालों के बीच में आने के कारण उन सभी की जान बच गई है. हालांकि इस मामले में माकपा पंचायत प्रधान भारती मंडल कुछ भी नहीं कहना चाहती. दूसरी ओर, रतुआ थाना पुलिस का कहना है कि सालिसी सभा के दौरान कुछ लोगों के साथ मारपीट की घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.