Advertisement
नगरपालिका के सभी 22 पार्षद विनय गुट के साथ, दार्जिलिंग भी गुरुंग के हाथ से फिसला
दार्जिलिंग. जिस दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग का कभी एकछत्र राज हुआ करता था, अब वहां से उनके पैर उखड़ते दिख रहे हैं. यहां तक कि उनका गढ़ दार्जिलिंग शहर भी उनके हाथ से फिसलता नजर आ रहा है. कर्सियांग नगरपालिका के बाद अब दार्जिलिंग नगरपालिका के सभी 22 गोजमुमो पार्षद खुलकर […]
दार्जिलिंग. जिस दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग का कभी एकछत्र राज हुआ करता था, अब वहां से उनके पैर उखड़ते दिख रहे हैं. यहां तक कि उनका गढ़ दार्जिलिंग शहर भी उनके हाथ से फिसलता नजर आ रहा है. कर्सियांग नगरपालिका के बाद अब दार्जिलिंग नगरपालिका के सभी 22 गोजमुमो पार्षद खुलकर विनय तमांग गुट के पक्ष में आ गये हैं.
रविवार को एक बैठक के जरिये 19 वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से विनय तमांग की कार्यनीति का समर्थन करते हुए गोरखालैंड आंदोलन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. इस तरह से दार्जिलिंग नगरपालिका के गठन का रास्ता साफ हो गया है. उल्लेखनीय है कि नगरपालिका चुनाव में मिली गोजमुमो को भारी विजय के बावजूद गोरखालैंड आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो जाने से नगरपालिका बोर्ड का गठन नहीं हो सका था. लेकिन अब बोर्ड गठन की राह आसान हो गयी है.
दार्जिलिंग जैसे मजबूत किले को भी विमल गुरुंग गुट बचाने में कामयाब नहीं रहा जो उनके लिए एक बड़ा झटका है. सूत्रों के अनुसार, 19 पार्षदों की बैठक में मौजूदगी के अलावा बाकी तीन पार्षदों ने टेलीफोन से अपने समर्थन की बात बतायी है. इस विशेष बैठक में विनय-अनित गुट के पक्ष से एलएम लामा और दिनेश गुरुंग के अलावा 19 वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे.
दिनेश गुरुंग ने बताया कि सभा में जो पार्षद उपस्थित थे, उनमें प्रतिभा राई, उषा विश्वकर्मा, मिनगुर याल्मो, पेमा छोड़ेन लामा, नीलम याल्मो, बबिता गांगुली, तर्पण रुम्बा, राधा ठकुरी, प्रमोला लामा, विनीता तमांग, सुरेश तमांग, सुनीता तमांग, रिणू गुरुंग, शांति देवान, मणि प्रधान, सागर तमांग, संजीव मोथे, गणेश सार्की शामिल हैं. इस संबंध में मिनगुर याल्मो ने बताया कि विनय तमांग ने गोरखालैंड राज्य के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने की जो कार्यनीति ली है, उसका वह समर्थन करते हैं. इसके अलावा शहर के विकास के लिए जनता ने उन्हें मत देकर विजयी बनाया है. उनकी भावना का सम्मान करते हुए हम लोगों ने नगरपालिका बोर्ड गठन का फैसला लिया है.
सरेंडर करें, नहीं तो हर घर में तलाशी
सिलीगुड़ी. गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग की गिरफ्तारी के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस ने दबाव बढ़ा दिया है. पुलिस ने पातलेबास स्थित विमल के आवास के सामने माइकिंग कर आगाह किया कि यदि वे जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो पहाड़ के प्रत्येक घर की तलाशी ली जायेगी. रविवार को दार्जिलिंग स्थित पातलेबास इलाके में जिला पुलिस की ओर से माइकिंग की गयी. पुलिस के इस अभियान से पातलेबास इलाके के लोग सहमे हुए हैं. माइकिंग के साथ जिला पुलिस प्रशासन पातलेबास इलाके में सड़क मरम्मत का कार्य भी शुरू किया है. यहां बता दें कि हाल ही में विमल गुरुंग के समर्थकों ने उनके आवास के आसपास की सड़कों को काट दिया था. रविवार की सुबह से मरम्मत शुरू हुई है. कार्य में बाधा देनेवालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का भी निर्देश जारी किया गया है.
गुरुंग की तलाश में सिक्किम के रिजॉर्ट पर छापा
पश्चिम बंगाल आपराधिक जांच विभाग (सीआइडी) की विशेष टीम ने फरार चल रहे गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सिक्किम के नाम्ची इलाके में एक रिजॉर्ट पर छापा मारा लेकिन गुरुंग वहां से किसी तरह भाग निकले. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि सीआइडी की टीम ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिलने पर शनिवार रात रिजॉर्ट में छापा मारा. सीआइडी के अतिरिक्त महानिदेशक राजेश कुमार ने कहा: हां, कल हमने सूचनाएं मिलने के बाद सिक्किम के एक रिजॉर्ट में छापा मारा लेकिन गुरुंग भाग निकले. हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुंग पर दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में बम विस्फोटों में कथित तौर पर संलिप्तता के चलते अगस्त में गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement