28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : दशमी के बाद भी हुआ मां दुर्गा का विसर्जन

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में दशमी के बाद भी मां दुर्गा की विदाई और विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. सुबह से लगातार हो रही बारिश के बावजूद पूजा आयोजक कमेटियों की ओर से दिनभर मां दुर्गा की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकली. बारिश में भी श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का खूब आनंद उठाया. हिलकार्ट रोड के विनस मोड़ […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में दशमी के बाद भी मां दुर्गा की विदाई और विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. सुबह से लगातार हो रही बारिश के बावजूद पूजा आयोजक कमेटियों की ओर से दिनभर मां दुर्गा की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकली. बारिश में भी श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का खूब आनंद उठाया. हिलकार्ट रोड के विनस मोड़ से लेकर महानंदा नदी के लालमोहन निरंजन मौलिक घाट तक विभिन्न पूजा आयोजक कमेटियों की शोभायात्रा कतारबद्ध लगी रही. आज अधिकांश बड़े बजट वाले पूजा आयोजक कमेटियों की शोभायात्रा शहर में निकली और महानंदा नदी में देर रात तक मां की प्रतिमाओं को विसर्जन हुआ.
मंत्री व मेयर ने एक साथ विसर्जन का उठाया लुत्फ : ममता सरकार के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तणमूल कांग्रेस (तकां) के अध्यक्ष गौतम देव, सिलीगुड़ी के मेयर सह माकपा के विधायक अशोक भट्टाचार्य समेत निगम में माकपा के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, निगम में पेयजल आपूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) जय चक्रवर्ती, बस्ती विकास विभाग के एमएमआइसी परिमल मित्र, निगम में विरोधी दल के तृकां नेता रंजन सराकार उर्फ राणा दा व अन्य विरोधी पार्टियों के कई नेता आज एकसाथ महानंदा नदी के लालमोहन निरंजन मौलिक घाट पर विसर्जन का लुत्फ उठाया. साथ ही सबों ने एक साथ मंच भी साझा किया.
घाटों पर व्यापक इंतजाम
घोटों पर विसर्जन के दौरान आयोजक कमेटियों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी थी. वाहनों से मूर्ति उतारने और नदी में विसर्जन करने तक के लिए निगम की ओर से कर्मचारियों को मुश्तैद किया गया. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्राथमिक उपचार से लेकर आपातकालिन समुचित व्यवस्था की गयी थी. साथ ही निगम की ओर से महानंदा की हाथोंहाथ साफ-सफाई और लाइटिंग के द्वारा घाट को चकाचौंध किया गया था.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
विसर्जन के अंतिम दिन भी सिलीगुड़ी में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया था. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से आज भी पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें