संस्था के अध्यक्ष अमित मारोदिया का कहना है कि इस सहायता केंद्र का उद्देश्य केवल श्रद्धालुओं का मदद करना ही नहीं बल्कि लोगों को डेंगू व स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करना था. श्री मारोदिया ने बताया कि दुर्गा पूजा के विसर्जन और मुहर्रम तक लगे इस सहायता केंद्र के जरिये हजारों लोग लाभान्वित हुए. कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए यहां पेयजल, प्राथमिक उपचार, खोया-पाया प्रसारण आदि आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था था.
सचिव प्रेम अग्रवाल ने बताया कि पूजा के नवमी के दिन संगठन के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘जीवन के लिए भोजन’ के तहत हजारों लोगों के बीच मां का महाभोग ‘खिचड़ी’ वितरित किया गया. पांच दिवसीय इस सहायता केंद्र को सफल बनाने में सुमित कुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल (आडी), संजय अग्रवाल व अन्य सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा.