27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर व रोटरी क्लब ने लगाया सहायता केंद्र

सिलीगुड़ी. दुर्गापूजा-मुहर्रम के मद्देनजर प्रभात खबर सिलीगुड़ी संस्करण और सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल के संयुक्त बैनर तले स्थानीय हिलकार्ट रोड के एयरव्यू मोड़ के नजदीक कलावती मेडिकल के सामने पांच दिवसीय अस्थायी सहायता केंद्र लगाया गया. इस सहायता केंद्र की शुरूआत संगठन के कार्यकर्ता मनोज अग्रवाल के अगुवायी और सक्रिय सहयोग से […]

सिलीगुड़ी. दुर्गापूजा-मुहर्रम के मद्देनजर प्रभात खबर सिलीगुड़ी संस्करण और सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेंट्रल के संयुक्त बैनर तले स्थानीय हिलकार्ट रोड के एयरव्यू मोड़ के नजदीक कलावती मेडिकल के सामने पांच दिवसीय अस्थायी सहायता केंद्र लगाया गया. इस सहायता केंद्र की शुरूआत संगठन के कार्यकर्ता मनोज अग्रवाल के अगुवायी और सक्रिय सहयोग से सप्तमी से शुरु हुई जो दशमी के बाद रविवार को मुहर्रम तक चली. इस सहायता केंद्र के जरिये शहरवासियों को डेंगू और स्वच्छता का पैगाम दिया गया.

संस्था के अध्यक्ष अमित मारोदिया का कहना है कि इस सहायता केंद्र का उद्देश्य केवल श्रद्धालुओं का मदद करना ही नहीं बल्कि लोगों को डेंगू व स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करना था. श्री मारोदिया ने बताया कि दुर्गा पूजा के विसर्जन और मुहर्रम तक लगे इस सहायता केंद्र के जरिये हजारों लोग लाभान्वित हुए. कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए यहां पेयजल, प्राथमिक उपचार, खोया-पाया प्रसारण आदि आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था था.

सचिव प्रेम अग्रवाल ने बताया कि पूजा के नवमी के दिन संगठन के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘जीवन के लिए भोजन’ के तहत हजारों लोगों के बीच मां का महाभोग ‘खिचड़ी’ वितरित किया गया. पांच दिवसीय इस सहायता केंद्र को सफल बनाने में सुमित कुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल (आडी), संजय अग्रवाल व अन्य सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें