17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत: पूजा के दौरान चाक-चौबंद रही सुरक्षा, 900 हुए गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में भी दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हो चुकी है. पूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण दिया है. पूजा के पांच दिनों में कुल 900 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि कानून व्यवस्था के नियमो का उल्लंघन करनेवालों पर पुलिस ने 6 लाख रुपये जुर्माना भी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में भी दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हो चुकी है. पूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण दिया है. पूजा के पांच दिनों में कुल 900 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि कानून व्यवस्था के नियमो का उल्लंघन करनेवालों पर पुलिस ने 6 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है.

पंचमी के दिन से ही पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी थी. भीड़-भाड़ में छिनताई, पॉकेटमारी, हुड़दंग मचाना, युवती व महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले अधिक होते हैं. दुर्गापूजा के पंचमी से दशमी तक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नेट के विभिन्न थानों ने कुल 900 सौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन 900 गिरफ्तार आरोपियों में छिनताई, पॉकेटमारी, छेड़छाड़ व शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले शामिल है. पूजा के दौरान विभिन्न इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने एक हजार लीटर अवैध शराब भी जब्त किया है.

पंचमी से दशमी तक ट्राफिक पुलिस ने कुल 1287 मामले दर्ज किए हैं. इसमें से बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों के 620 मामले हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने के 119 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अतिरिक्त ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार से गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ भी सैकड़ों मामले दर्ज हुए हैं.
सड़क हादसों में 10 की मौत
दुर्गापूजा के सप्तमी की रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्ति नगर थाना इलाका इंदिरा गांधी मैदान के निकट एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार से आ रही एक जीप ने सड़क के किनारे खड़ी एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गयी थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक शराब के नशे में था. गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से वह नियंत्रण खो कर कनारे खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मार दिया. मौके पर ही गाड़ी में सवार चार लोगों मौत हो गयी. मृत चारों लोग काफी नशे में थे. मरनेवालों में मनोज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अभिषेक चिराग व गुलाम नबी शामिल थे. मृत मनोज सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड स्थित गंगा नगर, सौरभ 4 नंबर वार्ड का निवासी था. जबकि अन्य दो कोलकाता के रहने वाले थे. इसके अतिरिक्त भी शहर के विभिन्न इलाकों में छह लोगों की मौत हुयी है. जबकि सड़क हादसे का शिकार हुए कुछ लोग अस्पताल में भर्ती है.
क्या कहते हैं कमिश्नर
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पूजा के बीते पांच दिनों में पुलिस ने काफी मुस्तैदी दिखाई है. ट्रैफिक व्यवस्था भी काफी सुदृढ़ तरीके से नियंत्रित की गयी. दिन-रात एक कर पुलिस कर्मियों ने शहरवासियों को सुरक्षा प्रदान की है. पूजा के दौरान एक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई. लेकिन यह हादसा पूजा से जुड़ा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें