मृतक की पहचान अनिमेश सरदार (38) के रूप में हुई है. वह बांसद्रोनी के ब्रह्मपुर शिव मंदिर रोड का रहनेवाला था. घर के पास स्थित एक गर्ल्स स्कूल में ग्रुप-डी कर्मचारी था. उसका शव सुभाष सरणी स्थित नूतन बाजार में एक चाय दुकान के पास सड़क किनारे पड़ा था. खबर पाकर बांसद्रोनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से कई प्रहार किये गये हैं. जहां शव पड़ा था, उसके आसपास के लोगों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि उसके एक मित्र के साथ एक रिक्शा चालक का विवाद चल रहा था. वह दोनों का झगड़ा छुड़ाने गया था. इस दौरान उस पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने राजेश मोल्लाह, बापी मंडल और प्रभाष छेत्री को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. प्राथमिक सबूत तीनों के खिलाफ हैं.