उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार की ओर से मेक इन इंडिया परियोजना की शुरुआत की गयी है. इसी परियोजना के तहत इस नयी तकनीक को विकसित किया गया है. विमानों में आग लगना एक बड़ी समस्या है. विभिन्न एयरपोर्ट पर खड़े विमानों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. अमेरिका आदि जैसे देशों में पहले से ही एयरक्राफ्ट हैंगर तकनीक का उपयोग होता रहा है.
आने वाले दिनों में भारत में भी इस तकनीक का उपयोग शुरू हो जायेगा. भारत सरकार की ओर से इस तकनीक को मान्यता भी दे दी गई है. आज इसका उद्घाटन जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी शिवप्रेमानंद ने किया. उन्होंने कहा कि यह विवेकानंद का देश है. यहां के लोग कुछ भी कर सकते हैं और आज इस सेंटर ने इसको साबित भी कर दिया है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में नॉर्थ बंगाल नेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आरके माहेश्वरी तथा बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सैकत विश्वास भी उपस्थित थे. संगठन की ओर से बताया गया है कि इस परियोजना में कई करोड़ रुपये निवेश किये गये हैं.