22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी: मेक इन इंडिया की नयी परियोजना की हुई शुरुआत, एयरक्राफ्ट हैंगर का होगा निर्माण

जलपाईगुड़ी. विमानों ने आग पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक एयरक्राफ्ट हैंगर के रेप्लिका का उद्घाटन देश में पहली बार जलपाईगुड़ी शहर में हुआ है. जलपाईगुड़ी इंटीग्रेटेड फायर प्रोटेक्शन सेंटर में इसका उद्घाटन किया गया. इस सेंटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अनुजीत कुमार मुखर्जी ने बताया है कि इस पद्धति से सिर्फ विमानों में […]

जलपाईगुड़ी. विमानों ने आग पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक एयरक्राफ्ट हैंगर के रेप्लिका का उद्घाटन देश में पहली बार जलपाईगुड़ी शहर में हुआ है. जलपाईगुड़ी इंटीग्रेटेड फायर प्रोटेक्शन सेंटर में इसका उद्घाटन किया गया. इस सेंटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अनुजीत कुमार मुखर्जी ने बताया है कि इस पद्धति से सिर्फ विमानों में ही नहीं, बल्कि किसी भी औद्योगिक प्लांट में आग पर काबू पाने में तत्काल सफालता मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार की ओर से मेक इन इंडिया परियोजना की शुरुआत की गयी है. इसी परियोजना के तहत इस नयी तकनीक को विकसित किया गया है. विमानों में आग लगना एक बड़ी समस्या है. विभिन्न एयरपोर्ट पर खड़े विमानों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. अमेरिका आदि जैसे देशों में पहले से ही एयरक्राफ्ट हैंगर तकनीक का उपयोग होता रहा है.

आने वाले दिनों में भारत में भी इस तकनीक का उपयोग शुरू हो जायेगा. भारत सरकार की ओर से इस तकनीक को मान्यता भी दे दी गई है. आज इसका उद्घाटन जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी शिवप्रेमानंद ने किया. उन्होंने कहा कि यह विवेकानंद का देश है. यहां के लोग कुछ भी कर सकते हैं और आज इस सेंटर ने इसको साबित भी कर दिया है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में नॉर्थ बंगाल नेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आरके माहेश्वरी तथा बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सैकत विश्वास भी उपस्थित थे. संगठन की ओर से बताया गया है कि इस परियोजना में कई करोड़ रुपये निवेश किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें