21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो देशों के बीच सौहार्द्र की प्रतीक गोविंदपुर की पूजा, हिंदुओं के साथ मुसलमान भी करते हैं शिरकत

बालूरघाट. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी भारत-बांग्लादेश के बीच सौहार्द का प्रतीक हिली सीमांत की दुर्गापूजा दोनों देशों के बीच आकर्षण का केंद्र है. आकर्षक पूजा पंडाल व लाइटिंग न होने के बाद भी हिली थाना अंतर्गत धलपाड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व गोविंदपुर इलाके की दुर्गापूजा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. इस […]

बालूरघाट. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी भारत-बांग्लादेश के बीच सौहार्द का प्रतीक हिली सीमांत की दुर्गापूजा दोनों देशों के बीच आकर्षण का केंद्र है. आकर्षक पूजा पंडाल व लाइटिंग न होने के बाद भी हिली थाना अंतर्गत धलपाड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व गोविंदपुर इलाके की दुर्गापूजा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. इस पूजा में हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम धर्मावलंबी परिवार भी शामिल होते हैं. यहां तक कि इस पूजा में शामिल होने के लिए बांग्लादेश के लोग भी सीमा लांघकर पूर्व गोविंदपुर आते हैं.

पूर्व गोविंदपुर सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटी द्वारा आयोजित दुर्गापूजा का यह 54वां वर्ष है. स्वाधीनता के बाद से ही दो देशों के हिंदी व मुस्लिम एक साथ मिलकर इस दुर्गापूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. वर्ष 1953 में यहां पहली बार दुर्गापूजा का आयोजन किया गया था. पहले इस पूजा का आयोजन दोनों देशों की जीरो लाइन पर एक अस्थायी मंदिर में किया जाता था. बाद में बांग्लादेश बोर्डर गार्ड ने इस मंदिर को जीरो लाइन से 20 मीटर पीछे भारतीय जमीन पर खिसका दिया. इलाके के लोग खुद ही चंदा संग्रह कर पूजा आयोजित करते आ रहे हैं. पिछले वर्ष राज्य सरकार की ओर से पूजा आयोजक कमिटी को 25 हजार रुपया इनाम दिया गया था. पूरे वर्ष दोनों देशों की सीमा पर तैनात सेना पैनी निगरानी रखती है.

जबकि पूजा के चार दिन सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त किया जाता है. पूजा के चार दिन दोनों देशों के नागरिक बिना किसी रुकावट के सीमा पार कर सौहार्द प्रतीक इस दुर्गापूजा में शामिल होते हैं. दोनों देशों के कलाकार एक ही मंच पर भजन कीर्तन का भी आयोजन करते हैं. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. इस पूजा को केंद्र कर इलाके में एक विशाल मेले का भी आयोजन प्रतिवर्ष होता है.आयोजक कमिटी के सचिव नृपेंद्र मंडल ने बताया कि पहले सीमा के उस पार (बांग्लादेश) 21 दुर्गा पूजा का आयोजन होता था. वर्तमान में 20 पूजा बांग्लादेश में होता है. सिर्फ पूर्व गोविंदपुर का दुर्गापूजा तारघेरा के उसपार भारत की जमीन पर आयोजित किया जाता है.

सौहार्द का प्रतीक मानी जानेवाली इस पूजा को देखकर राज्य की मुख्यमंत्री ने 25 हजार रुपये इनाम भी दिया है. उस रुपये से मंदिर का विकास कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें