उल्लेखनीय है कि बीते 30 अगस्त को जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मानस दास बड़ोबाजार की दूधपट्टी से एक लीटर दूध खरीदकर ले गये थे. जब दूध को गैस के चूल्हे पर उबाला जा रहा था, तभी वह तरल प्लास्टिक में बदलने लगा. वह घटना सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी जानकारी प्रशासन को मिली. उसके बाद चार सितंबर को जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी (मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर) विश्वजीत मान्ना के नेतृत्व में जिला स्वस्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारियों की टीम ने दूधपट्टी में उक्त अभियान चलाया. उस दौरान दूध के नमूने बोतलों में संग्रह कर विक्रेताओं के फोन नंबर, पते आदि विवरण दर्ज किये गये. उसके बाद ही दूधपट्टी में छापेमारी कर कारोबारी को हिरासत में लिया गया.
Advertisement
बालूरघाट में सिंथेटिक दूध की शिकायत के बाद छापेमारी, मिलावटी दूध जब्त, कारोबारी हिरासत में
बालूरघाट: सिंथेटिक दूध की आशंका की शिकायत मिलने के बाद खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने शहर की दूधपट्टी में छापेमारी की, जिस दौरान एक पीपा मिलावटी दूध समेत कारोबारी को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के बाद बालूरघाट थाना के आइसी ने जांच के हित में कारोबारी का नाम बताने से इनकार किया […]
बालूरघाट: सिंथेटिक दूध की आशंका की शिकायत मिलने के बाद खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने शहर की दूधपट्टी में छापेमारी की, जिस दौरान एक पीपा मिलावटी दूध समेत कारोबारी को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के बाद बालूरघाट थाना के आइसी ने जांच के हित में कारोबारी का नाम बताने से इनकार किया है. वहीं एक बार फिर से प्लास्टिक दूध पर गरमागरम चर्चा शुरू हो गई है.
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को बालूरघाट शहर की दूधपट्टी में पुलिस ने छापेमारी की जिस दौरान दूध में मिलावट करने के कुछ प्रमाण मिले जिसके बाद दूध जब्त करने के साथ ही दूध के कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया. सूत्र के अनुसार जब पीपे के दूध की जांच की गई तो उसमें पानी था. उसमें जब हाथ डाला गया तो कुछ ठोस पदार्थ सतह पर आ गया. उसके बाद दूध के पीपे को जब्त कर लिया गया. पुलिस सूत्र ने बताया कि जब्त किये गये दूध को परीक्षण के लिये भेजा जायेगा. यदि दूध में मिलावट की आशंका सही साबित हुई तो कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद से ही शहर में प्लास्टिक दूध की आशंका को बल मिलने लगा है.
उल्लेखनीय है कि बीते 30 अगस्त को जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मानस दास बड़ोबाजार की दूधपट्टी से एक लीटर दूध खरीदकर ले गये थे. जब दूध को गैस के चूल्हे पर उबाला जा रहा था, तभी वह तरल प्लास्टिक में बदलने लगा. वह घटना सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी जानकारी प्रशासन को मिली. उसके बाद चार सितंबर को जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी (मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर) विश्वजीत मान्ना के नेतृत्व में जिला स्वस्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारियों की टीम ने दूधपट्टी में उक्त अभियान चलाया. उस दौरान दूध के नमूने बोतलों में संग्रह कर विक्रेताओं के फोन नंबर, पते आदि विवरण दर्ज किये गये. उसके बाद ही दूधपट्टी में छापेमारी कर कारोबारी को हिरासत में लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement