बागडोगरा : दुर्गा पूजा को लेकर शिक्षक दंपती द्वारा मनमाना चंदा नहीं देने से गुस्साये पूजा कमेटीवालों ने गुरुवार आधी रात को शिवमंदिर की इंदिरापल्ली स्थित उनके निवास पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद शिक्षक दंपती ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
बागडोगरा : मनमाना चंदा नहीं देने पर शिक्षक दंपती पर हमला इलाके में दहशत
बागडोगरा : दुर्गा पूजा को लेकर शिक्षक दंपती द्वारा मनमाना चंदा नहीं देने से गुस्साये पूजा कमेटीवालों ने गुरुवार आधी रात को शिवमंदिर की इंदिरापल्ली स्थित उनके निवास पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद शिक्षक दंपती ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उल्लेखनीय […]
उल्लेखनीय है कि राजीव बर्मन सोनापुरहाट महात्मा गांधी हाई स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि उनकी पत्नी पारमिता गुप्त अधिकारी स्थित कृष्णकांत हाई स्कूल में शिक्षिका हैं. इन्होंने इंदिरापल्ली में नया मकान बनवाकर पिछले छह माह से रहना शुरू किया है.
क्या है घटना :
राजीव बर्मन ने बताया कि बीते मंगलवार को स्थानीय एक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने उनसे दशमी पूजा का सारा खर्च बतौर चंदा देने की मांग की. जब दंपती ने रकम पूछी तो उन्होंने 16 हजार रुपये बताया. दंपती पांच हजार रुपये तक देने के लिये तैयार था. लेकिन पूजा कमेटी के सदस्य पूरे 16 हजार रुपये लेने पर अडिग थे.
जब दंपती ने पांच हजार से अधिक देने में असमर्थता जताई तो वे सभी उन्हें देख लेने की धमकी देकर चले गये. गुरुवार रात को कई युवक उनके घर पहुंचे और उनके साथ गालीगलौज किया. उसके बाद उन्होंने ग्रिल पर पथराव करने के अलावा पैर मारा. उसके बाद उनकी चहारदीवारी पर गोबर डाल दिया. दंपती ने खौफ में किसी तरह रात गुजारी. अगली सुबह इसकी जानकारी होने पर कई शिक्षक राजीव बर्मन के घर पहुंचे.
हमले की घटना को लेकर इंदिरापल्ली में दहशत का माहौल है. जानकारी होने पर तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के सभापति डॉ सूर्यप्रकाश राय भी पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे. उन्होंने दंपती को भयमुक्त किया.
डॉ सूर्यप्रकाश राय ने आरोप लगाया कि शिवमंदिर इलाके में बहुत से शिक्षकों ने नया मकान बनाकर रहना शुरू किया है. उनसे विभिन्न क्लबवाले पूजा के नाम पर मोटी रकम चंदे की मांग करते हैं. चंदे के नाम पर इस तरह के अत्याचार हो रहे हैं.
सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न स्कूलों में घुसकर पूजा के नाम पर जबरन चंदा उगाही की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि चंदे के नाम पर अत्याचार के खिलाफ 25 सितंबर को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत कर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जायेगी. वहीं, माटीगाड़ा थाना पुलिस के सूत्र ने बताया कि हमला को लेकर शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शिवमंदिर के इंदिरापल्ली में चंदा के नाम पर जुल्म
माटीगाड़ा थाने में शिकायत, पुलिस कर रही जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement