Advertisement
रायगंज: अध्यापकों पर विवि की छवि बिगाड़ने का आरोप
रायगंज : रायगंज विश्वविद्यालय की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू किया. आंदोलनकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कई अध्यापक मीडिया के सामने विवि प्रशासन के बारे में लगातार अशालीन बातें कर रहे हैं. साथ ही विवि के सभी गतिविधियों को लेकर गलत मंतव्य कर रहे हैं. […]
रायगंज : रायगंज विश्वविद्यालय की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू किया. आंदोलनकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कई अध्यापक मीडिया के सामने विवि प्रशासन के बारे में लगातार अशालीन बातें कर रहे हैं. साथ ही विवि के सभी गतिविधियों को लेकर गलत मंतव्य कर रहे हैं. इससे रायगंज के सर्वोच्च शिक्षा संस्थान की प्रतिष्ठा पर आंच आयी है. प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने ऐसे अध्यापकों पर कार्रवाई की मांग की. इस आंदोलन के चलते गुरुवार को विवि में पठन-पाठन ठीक से नहीं हो पाया.
उल्लेखनीय है कि विवि के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यापक देवाशीष विश्वास ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कई बाहरी युवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर दबंगई की और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. ऐसा इसलिए हुआ कि क्योंकि उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि रायगंज विश्वविद्यालय में माफियाराज है. यहां दाखिला से लेकर सभी कार्यों में अवैध वसूली होती है. विवि प्रशासन की मिलीभगत से यह सब हो रहा है. भ्रष्टाचार के बारे में मुंह खोलना उनके लिए महंगा पड़ गया.
इसे लेकर रायगंज के विधायक मोहित सेनगुप्त ने खेद व्यक्त किया एवं सीधा आरोप सत्ताधारी दल तृकां पर लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तानाशाही का आलम है. यहां न तो अभिव्यक्ति की आजादी है और न विरोध करने की गुंजाइश. तृकां नेताओं के इशारे पर विवि प्रशासन कार्य करती है. उन्होंने भी भ्रष्टाचार वा माफियाराज के मुद्दे पर हामी भरी.
उन्होंने कहा कि यह आलम पूरे प्रदेश के शिक्षा संस्थानों की है. रायगंज विवि परिसर में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. रायगंज नपाध्यक्ष संदीप विश्वास ने अध्यापक के साथ अशोभनीय आचरण को दु:खद बताया लेकिन उन्होंने विधायक व विवादित अध्यापक देवाशीष विश्वास के आरोप को नकार दिया. उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत व अंदरूनी विवाद को मनगढ़ंत आरोप के साथ उछालना उचित नहीं है. इससे संस्थान की गरिमा को चोट पहुंची है. इस संदर्भ में विवि के उपकुलपति अनिल भुईंमाली ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement