30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति का संदेश देगा महाकाल सेवा संघ

हावड़ा. उत्तर हावड़ा के घुसड़ी स्थित महाकाल सेवा संघ इस बार दुर्गा पूजा में शांति का संदेश देगा. श्रद्धालुओं को पंडाल की ओर आकर्षित करने के लिए इस बार बिहार के राजगीर में प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. इस बार पूजा का 71 वां साल है. यह जानकारी पूजा […]

हावड़ा. उत्तर हावड़ा के घुसड़ी स्थित महाकाल सेवा संघ इस बार दुर्गा पूजा में शांति का संदेश देगा. श्रद्धालुओं को पंडाल की ओर आकर्षित करने के लिए इस बार बिहार के राजगीर में प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. इस बार पूजा का 71 वां साल है. यह जानकारी पूजा कमेटी के सचिव रतन लाल महतो ने दी.

उन्होंने बताया कि चारों तरफ हिंसा फैली हुई है. भारत शांति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध रहा है. भारतवासियों को यह याद रखना होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोग बौद्ध मंदिर बना रहे हैं, जो शांति का संदेश देगा. रतन ने कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार बाकी से पूरी तरह अलग होगा. प्रसिद्ध टॉलीवुड अभिनेत्री सुचंद्रा वानियां के चेहरे को ध्यान में रखकर प्रतिमा बनायी जा रही है.

पूजा के मुख्य सलाहकार शंभु नाथ गुप्ता हैं. उन्होंने कहा कि हुगली के आरामबाग के काजल कोभर पंडाल निर्माण कर रहे हैं जबकि श्रीकांत व पार्थ दास मूर्तिकार हैं. अध्यक्ष हीरा दास ने बताया कि महाकाल सेवा संघ का यह पूजा उत्तर हावड़ा के सबसे पुराना पूजा है. वर्ष 1947 में इस पूजा की नींव रखी गयी थी. आकर्षक लाइटिंग के जरिये पंडाल के अंदर का दृश्य लुभावना बनाया जायेगा.

पर्यावरण का संदेश देगा त्रिधारा का पंडाल
कोलकाता.दक्षिण कोलकाता के मनोहरपुकुर रोड स्थित त्रिधारा पूजा कमेटी ने इस वर्ष आधुनिकता को थीम बनाया है. पूजा आयोजन के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समिति ने विशेष रूप से यह थीम तैयार की है. त्रिधारा क्लब के मुख्या कर्ताधर्ता व कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद सदस्य देवशीष कुमार ने बताया कि आधुनिकता का मतलब प्रगति, विकास तथा तकनीकी उन्नति से है. थीम को गौरांग कुइला और उनकी टीम ने तैयार किया है. पंडाल को विभिन्न प्रकार के पर्यावरण हितैषी उपकरण (इको मैंड्रैड) और रिसाइकल से निर्मित प्रोडक्ट से तैयार किया गया है. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंडप के पास कृत्रिम पेड़ भी लगाये गये है. इस थीम पर हम लोगों को प्रवासी सुविधा के प्रति जागरूक कर सकते हैं. लंदन में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को यहां दिखाया गया है. यह व्यवस्था यहां पहली बार की गयी है.
नेताजी सुभाष रोड में दिखेगी मातृशक्ति
कोलकाता. नेताजी सुभाष रोड दुर्गोत्सव समिति ने इस वर्ष मातृशक्ति को थीम बनाया है. कमेटी के महासचिव दारा सिंह ने बताया कि पंडाल को सूप, भांड, हाथ पंखा, रेशम केे तार आदि से सजाया गया है. पंडाल में एलइडी लाइट लगायी गयी है. प्रतिमा को सनातनी देवी का रूप दिया गया है. पंडाल का उद्घाटन 25 सितंबर को रामकृष्ण मिशन के अनाथ बच्चें और पूजा कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल करेंगे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील चोपड़ा, राजेश लाठ, कालीनाथ सिंह आदि सक्रिय हैं. इस वर्ष पूजा का बजट लगभग सात लाख रुपया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें