सिलीगुड़ी. महालया की सुबह सिलीगुड़ी ने दौड़ लगायी. बाघाजतीन एथलेटिक क्लब की ओर से प्रति वर्ष महालय के दिन मैराथन आयोजित करायी जाती है. मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा स्थित उत्तरायण टाउनशिप के सामने से मैराथन आयोजित हुई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का आगाज […]
सिलीगुड़ी. महालया की सुबह सिलीगुड़ी ने दौड़ लगायी. बाघाजतीन एथलेटिक क्लब की ओर से प्रति वर्ष महालय के दिन मैराथन आयोजित करायी जाती है. मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा स्थित उत्तरायण टाउनशिप के सामने से मैराथन आयोजित हुई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का आगाज किया.
इस बार हॉफ मैराथन व छह किलोमीटर के ड्रीम रन का आयोजन किया गया था. 21 किलोमीटर के हॉफ मैराथन में कुल 230 और ड्रीम रन में पांच सौ के करीब प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
उत्तरायण टाउनशिप के सामने महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत की हरी झंड़ी मिलते ही धावकों ने दौड़ शुरू की. दार्जिलिंग मोड़ से होते हुए दागापुर, मोहरगांव चाय बागान होते हुए मिलन मोड़ से देवींडागा, चंपासारी से होकर हिलकर्ट रोड से होकर बाघाजतीन क्लब पहुंचे. बाघाजतीन क्लब के प्रागंण में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.
21 किलोमीटर के हॉफ मैराथन में अर्जुन टुडू प्रथम, प्रबल क्षेत्री द्वितीय, पिंटू कुमार यादव तृतीय, विवेक कुमार चतुर्थ और मुकुंद बनरा ने पांचवा स्थान हासिल किया है. छह किलोमीटर के ड्रीम रन में ब्रेनट्स मरांडी प्रथम, संजय उरांव द्वितीय, विनोद तमांग तृतीय, चंदन कुमार सहनी चतुर्थ, जोनाथन हेम्ब्रम पंचम, बल कुमार दोर्जी षष्ठ और तनय मुर्मू सप्तम रहे. वहीं छह किलोमीट ड्रीम रन महिला प्रतियोगिता में चंद्रकला ने प्रथम, प्रीति राई ने द्वितीय, अनिशा मुंडा ने तृतीय, अंजली सुब्बा ने चतुर्थ, गणपति नायडू ने पंचम, रक्षंदा थापा ने छठा, पियाली दे ने सातवां, सोनिया राई ने आठवां, सबीना राई ने नौंवा और समीक्षा राई ने दसवां स्थान ग्रहण किया.