मालबाजार. मालबाजार ब्लॉक की लाटागुड़ी ग्राम पंचायत में डायरिया व बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है. खासकर लाटागुड़ी स्टेशन से लगे महाकाल पाड़ा में पीड़ितों की संख्या ज्यादा है. डायरिया पीड़ित दो मरीजों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल टीम की ओर से इलाके में बुखार पीड़ितों की रक्त जांच की जा रही है. उन्हें दवाइयां भी दी जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएचइ का अशुद्ध पेयजल पीने से पेट की विभिन्न बीमारियां हो रही हैं. पिछले वर्ष भी इलाके में डायरिया का कहर देखा गया था. सोमवार रात से अभी तक एक ही इलाके के करीब 25 ग्रामीण डायरिया के चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. शिशु समेत कई ग्रामीण बुखार से पीड़ित हो चुके हैं. बीमारियों के लिए स्थानीय लोगों ने पेयजल को ही कारण बताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कई बार पीएचई से गुहार लगायी गयी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
उल्लेखनीय है कि माल पंचायत समिति की सदस्य महुआ गोप भी डायरिया से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि लाटागुड़ी में पेयजल परिसेवा की स्थिति बेहाल है. पीएचइ की ओर से अशुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है. माल ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारी प्रियांशु जाना ने बताया कि इलाके में मेडिकल टीम भेजी गयी है. डायरिया व बुखार पीड़ितों को दवाई दी जा रही है. मेडिकल टीम को समग्र रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद सबकुछ साफ हो जायेगा. पीएचइ के एक अधिकारी ने इलाके में पेयजल समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.