Advertisement
गुरूंग का घर फूंकने की धमकी
दार्जिलिंग: गोरखालैंड आंदोलन के बीच अब पहाड़ में गोजमुमो के दोनों विरोधी गुटों के बीच पोस्टर युद्ध पूरी तरह से भड़का हुआ है. दार्जिलिंग शहर के चौक बाजार में विमल गुरूंग गुट को निशाना बनाते हुए पोस्टर में जनता के नाम से अज्ञात लोगों ने गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग और उनके निकट के सहयोगियों के […]
दार्जिलिंग: गोरखालैंड आंदोलन के बीच अब पहाड़ में गोजमुमो के दोनों विरोधी गुटों के बीच पोस्टर युद्ध पूरी तरह से भड़का हुआ है. दार्जिलिंग शहर के चौक बाजार में विमल गुरूंग गुट को निशाना बनाते हुए पोस्टर में जनता के नाम से अज्ञात लोगों ने गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग और उनके निकट के सहयोगियों के घरों को आग लगाने की धमकी भी दे डाली है. इसके बाद से पहाड़ का राजनीतिक पारा चढ़ गया है.
जनता के नाम से जारी इस पोस्टर में गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग, महासचिव रोशन गिरि सहित मोर्चा के उन शीर्ष नेताओं के नाम से धमकी दी गई है जो गोजमुमो सुप्रिमो के बेहद करीब माने जाते हैं. जनता के नाम से लिखे हस्तलिखित पोस्टर नेपाली भाषा में है जिसमें ‘गरीब और असहाय जनता’ के नाम से यह कहा गया है कि जो लोग फुटपाथ में दुकान लगाकर अपनी जीविका चला रहे थे उन्हें डरा-धमका कर दुकानों को बंद किया जा रहा है. ऐसे नेता होशियार रहें.
कल के दिन यदि इन नेताओं में से किसी के घर जलाये या तोड़े गये तो इसके लिये ‘जनता जिम्मेदार’ नहीं होगी. पोस्टर के नीचे गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरुंग के अलावा महासचिव रोशन गिरि, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश गुरुंग, दीपेन माले, डीके प्रधान, विनिता रोका, त्रिलोक देवान, प्रियवर्द्धन राई, ज्योति कुमार राई के नाम से चेतावनी दी गई है. आज यह पोस्टर लगाये जाने के बाद चौक बाजार में पोस्टर पढ़ने वाले उत्सुक लोगों की भीड़ देखने को मिली.
96 दिनों से जारी है बंद
सोमवार को भी दार्जिलिंग शहर बंद रहा. चल रहे बंद ने 96 दिन पार कर लिया है. लेकिन बंद के खत्म होने के आसार कम लग रहे हैं. शहर के दुकानपाट बन्द हैं. लेकिन सरकारी कार्यालय खुले हुए थे. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया है. आज भी सरकारी बसें दार्जिलिंग शहर से चलाई गईं. यात्रियों को भी बस की सवारी करते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement