उसका घर शहर के घोड़ापीड़ इलाके में है. गत 16 सितंबर को तेज बुखार को लेकर उसे नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद मरीज की हालत सुधारी, लेकिन सोमवार सुबह को अचानक परिवार के लोगों को नर्सिंगहोम प्रबंधन ने बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है. इसे लेकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि इस दौरान परिजनों ने नर्सिंगहोम में तोड़फोड़ की. स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने वहां से भागना शुरू किया. इंग्लिशबाजार थाने में इस बात की खबर दी गई.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस के सामने ही विरोध प्रदर्शन चलता रहा. आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मृतक का एक रिश्तेदार अमित दास ने बताया कि चंदन बसाक तेज बुखार से पीड़ित था, इसलिए उसे नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था.
उसके रक्त की जांच में डेंगू के जीवाणु पाये गये. उसनेआरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंगहोम प्रबंधन मरीज का इलाज ठीक से नहीं कर पा रहा था. परिजनों ने मरीज को कोलकाता ले जाने के लिए छुट्टी देने अपील प्रबंधन से की थी. नर्सिंगहोम प्रबंधन ने हमारी बात नहीं मानी. नर्सिंगहोम प्रबंधन ने बताया कि सोमवार सुबह को चंदन की हालत सुधरी है, लेकिन अचानक सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई. इधर,यह खबर सुनते ही परिजन भड़क गये एवं हंगामा मचाना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंगहोम प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया गया है. नर्सिंगहोम प्रबंधन ने इस संबंध में कोई मंतव्य नहीं किया है. इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने बताया कि एक नर्सिंगहोम के विरुद्ध इलाज में लापरवाही की शिकायत दर्ज हुई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.