30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के बाद अब नदी के कटाव का कहर

मालदा . महानंदा नदी के जलस्तर में गिरावट आने के साथ ही तट कटाव शुरू हो गया है. सोमवार तड़के ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के नबावगंज इलाके में महानंदा के कटाव से दस घर नदी में समा गये. इनमें कई कच्चे व कई पक्के के घर हैं. अचानक महानंदा नदी में कटाव शुरू होने से […]

मालदा . महानंदा नदी के जलस्तर में गिरावट आने के साथ ही तट कटाव शुरू हो गया है. सोमवार तड़के ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के नबावगंज इलाके में महानंदा के कटाव से दस घर नदी में समा गये. इनमें कई कच्चे व कई पक्के के घर हैं. अचानक महानंदा नदी में कटाव शुरू होने से नबावगंज इलाके में नदी के तटवर्ती निवासियों में आतंक है. यह क्षेत्र महिषबाथानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. पंचायत की ओर से इसकी जानकारी सिंचाई विभाग को दी गयी है.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रेहाना बीबी, मोहम्मद दिलबर हुसैन, अकबर अली का कच्चा घर सोमवार तड़के कटाव की वजह से नदी में समा गया. उस समय घर में कोई नहीं था. कटाव के बाद ही घर के सामानों को हटाने में लोग व्यस्त हो गये. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गये थे. इस वजह से इस क्षेत्र के सौ से अधिक लोगों को सड़क के किनारे 20 से 25 दिन बिताने पड़े.

महानंदा नदी के जलस्तर में गिरावट आने के साथ ही अधिकांश लोग अपने घरों में लौट गये. इसके बाद फिर से अचानक कटाव शुरू हुआ जिससे नये सिरे से स्थानीय निवासियों में दहशत है. इनका कहना है कि कभी बाढ़ तो कभी कटाव से डर कर रहना पड़ रहा है. इतने दिनों तक हम बाहर थे. बाढ़ का पानी घटने के बाद कई दिन हुए घर लौटे. फिर अचानक कटाव शुरू हुआ है. कटाव से नदी व आसपास के इलाके में करीब 10 कच्चे व पक्के के घर नदी में समा चुके हैं. इससे सभी चिंता में हैं. महिषबाथानी ग्राम पंचायत प्रधान गुमानी शेख ने बताया कि नबावगंज इलाके में महानंदा नदी के कटाव के बारे में जानकारी मिली है. इस क्षेत्र के दौरे पर गया था. इस संबंध में जिला सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें