28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : इस डॉक्टर के ठिकानों से मिले 4.5 करोड़ रुपये नकद

रांची/कोलकाता : आयकर विभाग के छापे में इंफर्टिलिटी सेंटर चलानेवाले डाॅक्टर मुकुल दास के ठिकानों से 4.5 करोड रुपये नकद जब्त किये हैं. डॉक्टर दास और उनका बेटा बोकारो में सर्जी सेंटर के नाम से नर्सिंग होम चलाते हैं. वहीं कोलकाता स्थित सर्जी सेंटर को डॉक्टर दास की बेटी और दामाद चलाते हैं. सर्जी सेंटर […]

रांची/कोलकाता : आयकर विभाग के छापे में इंफर्टिलिटी सेंटर चलानेवाले डाॅक्टर मुकुल दास के ठिकानों से 4.5 करोड रुपये नकद जब्त किये हैं. डॉक्टर दास और उनका बेटा बोकारो में सर्जी सेंटर के नाम से नर्सिंग होम चलाते हैं.
वहीं कोलकाता स्थित सर्जी सेंटर को डॉक्टर दास की बेटी और दामाद चलाते हैं. सर्जी सेंटर में कृत्रिम तरीके से बच्चा पैदा कराने का खर्च छह से दस लाख रुपये तक आता है. बच्चा चाहनेवालों के स्वास्थ्य सहित अन्य शारीरिक स्थिति के हिसाब से खर्च कम या ज़्यादा नर्सिंग होम द्वारा तय किया जाता है. छापेमारी के दौरान करीब 60 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं.
छापा दूसरे दिन भी जारी है. इसे रविवार तक चलने की संभावना है.आयकर के अपर निदेशक प्रणब कुमार कोले के नेतृत्व में डॉक्टर दास के बोकारो और कोलकाता स्थित कुल 13 ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई थी. इसमें इंस्पेक्टर डीएमके माझी, अभिषेक कुमार, कल्याण डुंगडुंग, राजेश द्विवेदी, दीपक और कुलदीप शामिल हैं
छापेमारी में मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज: बेहला के डॉक्टर वाणी कुमार मित्रा के घर व अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा की छापेमारी शनिवार देर शाम तक जारी रही. छापेमारी गत शुक्रवार से शुरू हुई थी. उनके ठिकानों से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.
नोटबंदी में बदले डेढ़ करोड़ रुपये
आयकर के छापे में यह बात भी सामने आयी है कि डॉक्टर मुकुल दास व उनके परिवार के लोगों ने नोटबंदी के दौरान अपने कर्मचारियों के खातों का इस्तेमाल कर मनी लाउंड्रिंग के सहारे 1.5 करोड रुपये के पुराने नोटों को बदला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें