Advertisement
आठवीं के छात्र ने सहपाठी के पेट में छुरा घोंपा
परिवार पर गलत टिप्पणी से हुआ विवाद कूचबिहार : स्कूल में दो सहपाठियों के बीच हुए झगड़े में एक ने दूसरे के पेट में छुरा घोंप दिया. कूचबिहार के माथाभांगा हाई स्कूल में कक्षा शुरू होने के पहले यह घटना घटी. घायल छात्र का नाम शुभजीत बर्मन है. उसके परिवार ने इस घटना को लेकर […]
परिवार पर गलत टिप्पणी से हुआ विवाद
कूचबिहार : स्कूल में दो सहपाठियों के बीच हुए झगड़े में एक ने दूसरे के पेट में छुरा घोंप दिया. कूचबिहार के माथाभांगा हाई स्कूल में कक्षा शुरू होने के पहले यह घटना घटी. घायल छात्र का नाम शुभजीत बर्मन है. उसके परिवार ने इस घटना को लेकर माथाभांगा थाने में मामला दर्ज कराया है. दोनों आठवीं कक्षा के छात्र बताये गये हैं.
सूत्रों के मुताबिक, प्रार्थना के पहले कक्षा के सभी छात्र मैदान में मौजूद हैं या नहीं, यह देखने के लिए रोज की तरह शिक्षक जब निरीक्षण कर रहे थे उसी समय आठवीं कक्षा में इन दो सहपाठियों को लड़ते देखा गया.
इसी समय एक छात्र के पेट से खून निकलते देखा गया. घायल छात्र के परिजनों ने बताया कि परिवार के सदस्यों पर अनुचित टिप्पणी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो हाथापाई में बदल गया. आरोप है कि इसी बीच आरोपी छात्र स्कूल से बाहर निकलकर छुरा खरीद लाया और शुभजीत के पेट पर वार कर दिया. दोनों छात्रों के अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन ने बुलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement