समीक्षा करनेवाली संस्था के विरुद्ध प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के सभी नौ प्रखंडों व चार नगरपालिका इलाकों में जिला श्रम विभाग ने एक गैर सरकारी संस्था को समीक्षा का दायित्व दिया था. संस्था के रिपोर्ट के अनुसार, जिले में शिशु श्रमिकों की संख्या 12 हजार बताया गया है. जबकि जिला सर्वशिक्षा मिशन के अधिकारी इसकी संख्या शून्य बता रहे हैं.
Advertisement
गलत समीक्षा रिपोर्ट से जिला प्रशासन में हलचल
रायगंज . शिशु श्रमिक विद्यालय के अनुमोदन के लिए गलत समीक्षा रिपोर्ट तैयार किये जाने का मामला सामने आया है. शिशु श्रमिकों की समीक्षा को लेकर गोलमाल से उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन में हलचल है. समीक्षा करनेवाली संस्था के विरुद्ध प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के सभी नौ […]
रायगंज . शिशु श्रमिक विद्यालय के अनुमोदन के लिए गलत समीक्षा रिपोर्ट तैयार किये जाने का मामला सामने आया है. शिशु श्रमिकों की समीक्षा को लेकर गोलमाल से उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन में हलचल है.
एक ही मुद्दे पर दो विभागों से अलग-अलग समीक्षा ब्योरा देखकर जिला प्रशासन अचंभित है. इसके बाद समीक्षाकारी संस्था के विरुद्ध अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाया गया. जब श्रम विभाग ने इसकी पड़ताल शुरू की तो, चौकानेवाला तथ्य सामने आया. जांच में देखा गया कि शिशु श्रमिकों की सूची में अंकित का नाम किसी न किसी स्कूल में नामांकित है. इसके बाद अधिकारियों ने स्वयं इलाके का दौरा कर संबंधित इलाके के पंचायत सदस्यों व अभिभावकों से संपर्क साधना शरू किया. तब खुलासा हुआ कि समीक्षाकारी संस्था के सदस्यगण न तो घर गये और न ही शिशु श्रमिकों की तलाश की. उन्होंने इलाके में एक-दो जगह जाकर ही सूची तैयार कर ली.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिशु श्रमिक योजना के तहत 40 शिशु श्रमिकों को लेकर एक विद्यालय को अनुमोदन मिलता है. इसी अनियमितता के संदेह पर विगत वर्ष 40 शिशु श्रमिकों वाले विद्यालय को बंद कर जिला श्रम विभाग को समीक्षा करने को कहा गया था. समीक्षा के बाद जो रिपोर्ट दी गयी, उसके अनुसार, करणदिघी प्रखंड में 2878, चाकुलिया में 377, ग्वलपोखर में 582, इस्लामपुर में 1848, इटाहार में 43, कालियागंज में 343, चोपड़ा में 5693, रायगंज में 324 एवं कालियागंज में 343 शिशु श्रमिक पाये गये. इसके अलावा चार नगरपालिका क्षेत्र जैसे रायगंज नगरपालिका में 2.9, दालखोला में 31, इस्लामपुर में 67 तथा कालियागंज नगरपालिका क्षेत्र में 98 शिशु श्रमिक सूचीबद्ध हैं. सर्वशिक्षा मिशन के जिला योजना अधिकारी प्रवीर दास ने कहा कि संस्था द्वारा तैयार सूची की जांच की जा रही है. गड़बड़ी पाये जाने की पुष्टि होने पर संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement