28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ में धमकी के बल पर चल रहा जबरन बंद

सिलीगुड़ी. मंगलवार को उत्तरकन्या में पहाड़ के विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के बीच भवन के बाहर दार्जिलिंग से आये तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने नारा लगाकर अविलंब बेमियादी बंद खत्म करने का रास्ता चुनने की मुख्यमंत्री से मांग की. समर्थकों का कहना था कि दार्जिलिंग की जनता बंद के समर्थन में नहीं […]

सिलीगुड़ी. मंगलवार को उत्तरकन्या में पहाड़ के विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के बीच भवन के बाहर दार्जिलिंग से आये तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने नारा लगाकर अविलंब बेमियादी बंद खत्म करने का रास्ता चुनने की मुख्यमंत्री से मांग की.

समर्थकों का कहना था कि दार्जिलिंग की जनता बंद के समर्थन में नहीं है, लेकिन धमकियों के कारण वह डरी हुई है. दार्जिलिंग में लगातार चल रहे बंद के कारण वहां के आम लोगों की स्थिति दयनीय बन गयी है.

घरों में खाने के लाले पड़ने लगे हैं, लेकिन मोरचा नेताओं के धमकी के कारण वह ना चाहते हुए भी बंद करने को मजबूर हैं. तृणमूल समर्थक होने के कारण पहाड़ के लोगों की इस दयनीय समस्या को मुख्यमंत्री के सामने लेकर आये हैं. उनका कहना है कि पहाड़ के लोग इस बंद के ग्रहण के बाहर निकलना चाहते हैं, अब विमल गुरुंग के साथ पहाड़ की जनता नहीं है, वे पहाड़ में शांति लौटने के पक्ष में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें