जलपाईगुड़ी. बड़े चाय बागानों को 19.75 प्रतिशत दर पर बोनस मिलने के फैसले के बाद मध्यम-छोटे व नये चाय बागानों के श्रमिकों ने भी बोनस बैठक करने का निर्णय लिया है. बोनस को लेकर आइटीपीए 14 सितंबर को बैठक करेगी. यह जानकारी आइटीपीए के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने दी. तराई डुवार्स टी प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सपन सरकार ने बताया कि पूजा में बड़े चाय बागान कितना प्रतिशत बोनस की घोषणा करते हैं, उसी का इंतजार किया जा रहा था.
रविवार को 167 चाय बागानों में 19.75 प्रतिशत के हिसाब से बोनस दिये जाने की घोषणा के बाद डुवार्स के 75 छोटे-मध्यम व नये चाय बागानों में कार्यरत करीब 10 हजार श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर बैठक करने का निर्णय लिया गया.
सपन सरकार ने कहा कि बड़े चाय बागानों के अनुरुप ही बोनस देने की मांग की जायेगी. साथ ही महालया के पहले ही बोनस के रुपये चाय बागान श्रमिकों को दिये जाने की मांग रखी जायेगी. आइटीपीए के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने बताया कि 14 तारीख की बैठक में मालिक पक्ष के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. बैठक स्वच्छ रूप से सफल होने की आशा उन्होंने जतायी.