Advertisement
शर्मनाक: मामूली वाद में पड़ोसी ने किया हमला, बेटे को पिटाई से बचाने पहुंची मां की नाक काटी
मालदा : चार साल के बेटे को पड़ोसी की पिटाई से बचाने पहुंची मां पर धारदार हथियार से हमलाकर उसकी नाक काट दी गयी. बुधवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना हरिश्चंद्रपुर थाने के सुलताननगर गांव में घटी. घायल महिला अनवरी बीबी (40) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल महिला के पति […]
मालदा : चार साल के बेटे को पड़ोसी की पिटाई से बचाने पहुंची मां पर धारदार हथियार से हमलाकर उसकी नाक काट दी गयी. बुधवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना हरिश्चंद्रपुर थाने के सुलताननगर गांव में घटी. घायल महिला अनवरी बीबी (40) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल महिला के पति सज्जाद शेख ने हमले के आरोप में सुकुरा शेख समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक ज्योतिषचंद्र दास ने बताया कि महिला की नाक के निचले हिस्से की मांसपेशी का एक टुकड़ा कटकर अलग हो गया है. ऑपरेशन कर खून बहना रोका गया है. थोड़ा ठीक होने पर महिला को इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की बात कही गयी है.
पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में घायल गृहवधू के पति सज्जाद शेख ने कहा है कि हमारा छोटा बेटा पड़ोसी सुकुरा शेख के घर में आता-जाता था. अचानक सुकुरा ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उन लोगों का कहना था कि बेटे ने सिलाई मशीन की सूई तोड़ दी है. अपनी आंखों के सामने बच्चे को पिटते देख मेरी पत्नी अनवरी बीबी उसे बचाने पहुंची. तभी सुकुरा ने मेरी पत्नी के मुंह पर हंसिया से वार कर दिया. इसके उसकी नाक का एक हिस्सा कट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement