सिलीगुड़ी. गोजमुमो नेता तथा पानीघाटा के पूर्व जीटीए सभासद चंपा विभार मंगलवार से सिलीगुड़ी जेल में अनशन पर बैठ गयी हैं. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंपा विभार ने दो दिन पहले ही जेल प्रबंधन को अनशन पर बैठने की जानकारी दे दी थी.
इस दौरान उनके साथ बातचीत कर समस्या के समाधान की कोशिश की गयी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. मंगलवार से वह जेल में ही अनशन पर बैठ गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 29 तारीख को पुलिस ने चंपा विभार को पानीघाटा इलाके से गिरफ्तार किया था. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इनदिनों गोरखालैंड आंदोलन चल रहा है.
पिछले तीन महीने से जारी इस आंदोलन के दौरान दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही सिलीगुड़ी के निकटवर्ती पानीघाटा, मिलनमोड़, सालूगाड़ा, सालबाड़ी आदि इलाके में भी गोजमुमो समर्थक आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुई है. उसके बाद से ही दार्जिलिंग पहाड़ से लेकर सिलीगुड़ी तक विभिन्न गोजमुमो नेताओं की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. चंपा विभार के परिवार वालों का आरोप है कि उन्हें गलत रूप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किसी भी प्रकार के तोड़फोड़ की घटना में उनका नाम नहीं है. 29 तारीख को जब पुलिस ने पानीघाटा से उन्हें गिरफ्तार किया था, तब गिरफ्तारी की बात नहीं बतायी गयी थी. परिवारवालों को पुलिस ने बताया था कि पूछताछ के लिए उनको हिरासत में लिया जा रहा है. उस समय चंपा विभार ट्यूशन पढ़ाने गयी हुई थी. उसके अगले ही दिन 30 तारीख को चंपा विभार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया और वहीं से जेल भेज दिया गया है.