उन्होंने बताया कि इसकी औपचारिक घोषणा कोलकाता के आर्कबिशप थाॅमस डीसूजा छह सितबंर को करेंगे. गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी का आयोजन इंडियन नेशनल फोरम ऑफ आर्ट एंड कल्चर (आइएनएफएसी ), मदर आर्ट व आइसीसीआर ने संयुक्त रूप से मदर को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है. इस अवसर पर सिस्टर प्रेमा ने मदर टेरेसा के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने काेलकाता के आइएनएफएसी को प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए बधाई दी.
आइएनएफएसी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन तापस गन चौधरी ने कहा कि उनके सांस्कृतिक संस्था ने मदर के संत की उपाधि की वर्षपूर्ति को यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयाेजित किया है. आइएनएफएसी के यंग आर्टिस्ट फोरम के अध्यक्ष तपन पाठक ने कहा कि यह फोरम नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने का माध्यम है.