22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता आर्कडायसिस ने मदर टेरेसा को सहसंरक्षक घोषित किया

कोलकाता. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रधान सिस्टर प्रेमा ने मदर टेरेसा को अपना सहायक सरंक्षक घोषित किया. उन्होंने यह घोषणा मदर के संत से विभूषित होने के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महानगर के इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस (आइसीसीआर) के अवनींद्र गैलरी में सोमवार को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के उदघाटन के […]

कोलकाता. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रधान सिस्टर प्रेमा ने मदर टेरेसा को अपना सहायक सरंक्षक घोषित किया. उन्होंने यह घोषणा मदर के संत से विभूषित होने के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महानगर के इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस (आइसीसीआर) के अवनींद्र गैलरी में सोमवार को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर की.

उन्होंने बताया कि इसकी औपचारिक घोषणा कोलकाता के आर्कबिशप थाॅमस डीसूजा छह सितबंर को करेंगे. गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी का आयोजन इंडियन नेशनल फोरम ऑफ आर्ट एंड कल्चर (आइएनएफएसी ), मदर आर्ट व आइसीसीआर ने संयुक्त रूप से मदर को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है. इस अवसर पर सिस्टर प्रेमा ने मदर टेरेसा के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने काेलकाता के आइएनएफएसी को प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए बधाई दी.

आइएनएफएसी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन तापस गन चौधरी ने कहा कि उनके सांस्कृतिक संस्था ने मदर के संत की उपाधि की वर्षपूर्ति को यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयाेजित किया है. आइएनएफएसी के यंग आर्टिस्ट फोरम के अध्यक्ष तपन पाठक ने कहा कि यह फोरम नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने का माध्यम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें