13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगी डॉ प्रीति सिंघी

कोलकाता. शिक्षक दिवस पर पश्चिम बंगाल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन समाज के वरिष्ठ शिक्षक या शिक्षिका को सम्मान प्रदान करता है. इस कड़ी में इस बार श्री शिक्षायतन कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंघी को सम्मानित किया जायेगा. ताजा टीवी के शेक्सपीयर सरणी स्थित सभाकक्ष में होनेवाले इस समारोह में मंगलवार को डॉ सिंघी को […]

कोलकाता. शिक्षक दिवस पर पश्चिम बंगाल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन समाज के वरिष्ठ शिक्षक या शिक्षिका को सम्मान प्रदान करता है. इस कड़ी में इस बार श्री शिक्षायतन कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंघी को सम्मानित किया जायेगा.
ताजा टीवी के शेक्सपीयर सरणी स्थित सभाकक्ष में होनेवाले इस समारोह में मंगलवार को डॉ सिंघी को अंगवस्त्र एवं सम्मेलन के उपाध्यक्ष एचआर गर्ग ग्यारह हजार रुपये का एक चेक प्रदान करेंगे.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हनुमान बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल सोमा दास करेंगी एवं कार्यक्रम का संचालन करेंगे वरिष्ठ पत्रकार व संस्था के पूर्व अध्यक्ष विश्वंभर नेवर. प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा शिक्षिक दिवस पर विगत ग्यारह वर्षों से यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाता रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक दुर्गा व्यास, डॉ वसुंधरा मिश्रा, स्व. प्रो शिव कुमार शर्मा, कमलेश जैन, डॉ बसुमति डागा प्रभृति सम्मानित हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें