सिलीगुड़ी: सिविक पुलिसकर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को मल्लागुड़ी के पुलिस लाइन स्थित पुलिस मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस आयुक्त द्वारा ज्ञापन स्वीकार नहीं करने पर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने घंटों पुलिस मुख्यालय का घेराव किया. आज आंदोलन को लेकर सिविक पुलिसकर्मी आज अपने काम पर नहीं गये.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें प्रत्येक दिन के हिसाब से लगभग 141 रुपये मिलते हैं, जो महंगाई के दौर में काफी कम है. इससे उनका परिवार नहीं चल पा रहा है. वे आठ घंटे से अधिक काम करते हैं, इसके बावजूद पारिश्रमिक काफी कम मिल रहा है.
141 रुपये पारिश्रमिक भी सही समय पर नहीं मिलता है. कभी-कभी डेढ़-दो महीने गुजर जाने के बाद भी पारिश्रमिक नहीं मिलता है. इससे पहले उन लोगों ने उत्तर बंगाल विकास मामलों के मंत्री गौतम देव से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.