22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगतोक: सातवें वेतन आयोग को लेकर गठित होगी कमेटी

गंगतोक: सिक्किम विधानसभा ने अपने छठे सत्र में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रथम पूरक बजट पारित किया. मंगलवार को सत्र के आखिरी दिन 6.90 अरब की अनुपूरक मांगें सदन ने पारित कीं. सदन में आरएन चामलिंग के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बताया, राज्य सरकार ने एक वेतन कमेटी का […]

गंगतोक: सिक्किम विधानसभा ने अपने छठे सत्र में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रथम पूरक बजट पारित किया. मंगलवार को सत्र के आखिरी दिन 6.90 अरब की अनुपूरक मांगें सदन ने पारित कीं. सदन में आरएन चामलिंग के एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बताया, राज्य सरकार ने एक वेतन कमेटी का गठन किया है.
यह कमेटी 31 दिसंबर 2017 तक अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार के समक्ष जमा करेगी. उसके बाद ही केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जायेगा. मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पवन चामलिंग ने सोमवार को इस बजट प्रस्ताव को सदन में विचारार्थ रखा था. जिला सूचना अधिकारी की विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को सदन में सिक्किम पब्लिक रिकार्ड बिल 2017, पशुओं के प्रति क्रूरता निरोध (संशोधन) 2017, सिक्किम रैबिज मुक्त राज्य विधेयक 2017, सिक्किम ऑनलाइन गेमिंग (नियंत्रण) संशोधन विधेयक 2017, सिक्किम गोवध निरोधक विधेयक 2017, 6. टाशी नामग्याल एकेडमी बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2017, सिक्किम (पशुधन व पशुधन उत्पाद नियंत्रण) विधेयक 2017, सिक्किम एंटी ड्रग्स (संशोधन) विधेयक 2017 पारित किये गये.
सदन ने मंत्री एनके सुब्बा द्वारा पेश इंप्लाइमेंट ऑफ मैनुअल स्कैवेंजर्स एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ ड्राइ लैट्रिन प्रतिबंध अधिनियम 1993 को मंजूरी दे दी. इसी के साथ एनके सुब्बा ने स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 के नियमावली की प्रति विचारार्थ के लिए पेश किया. वित्तीय मामलों के प्रभारी एवं मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने स्टेट ट्रेडिंग कारपारेशन के 31 मार्च से 2015 से लेकर 31 मार्च 2016 के लेखाजोखा की विशेष ऑडिट रिपोर्ट को विचारार्थ सदन में रखा. प्रश्नोत्तर काल के दौरान पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री उगेन टी ग्याछो ने केएन लेप्चा के प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि 23-स्यारी क्षेत्र के लिए विभाग की ओर से तीन प्रोजेक्ट चालू किये गये हैं. ये हैं पूर्वी जिले के नैताम लोअर स्यारी और भूसाक में सड़क किनारे की सुविधाएं, लोअर स्यारी में शौचालय का निर्माण और इंचे मॉनेस्ट्री में पर्यटन सुविधा का निर्माण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें