Advertisement
पांच साल बाद भी चालू नहीं हुई जल परियोजना
बालुरघाट: बिजली कनेक्शन व कर्मचारी की कमी के कारण दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत बालूरघाट ब्लॉक की खापुर सजलधारा परियोजना ने पांच सालों में भी काम करना शुरू नहीं किया है. वाम शासन में यह काम दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद ने शुरू किया था जो तृणमूल के शासनकाल में संपन्न हुआ. परियोजना का काम संपन्न हो […]
बालुरघाट: बिजली कनेक्शन व कर्मचारी की कमी के कारण दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत बालूरघाट ब्लॉक की खापुर सजलधारा परियोजना ने पांच सालों में भी काम करना शुरू नहीं किया है. वाम शासन में यह काम दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद ने शुरू किया था जो तृणमूल के शासनकाल में संपन्न हुआ. परियोजना का काम संपन्न हो जाने के बाद भी इसे चालू नहीं किया जा सका. पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए स्थानीय लोगों ने जल्द इस परियोजना को चालू करने की मांग की है.
खापुर मौजा दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट ब्लॉक का हिस्सा है. खापुर के पूर्व व पश्चिम में करीब चार हजार लोग रहते हैं. खापुर इलाके में पीने के पानी की तीव्र समस्या है. इस समस्या के समाधान के लिए करीब 13 लाख रुपये खर्च कर वाम शासनकाल में सजलधारा परियोजना का काम शुरू किया गया था. गांव में पानी के आठ रिजर्वायर बनाये गये. सजलधारा परियोजना का काम संपन्न होने के अंतिम चरण में तृणमूल सत्ता में आयी. लेकिन तृणमूल संचालित जिला परिषद के पीएचइ विभाग ने सजलधारा परियोजना को चालू करने के सिलसिले में कोई पहल नहीं की. वर्तमान में परियोजना के पीएचइ कंट्रोल रूम को गोडाउन बना दिया गया है. यहां पर स्थानीय व्यवसायी व्यावसायिक सामग्री रखते हैं.
वाम मोर्चा नेता अजित महतो ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक मकसद से तृणमूल संचालित दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद ने खापुर में जल परियोजना को चालू नहीं किया. उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन और एक कर्मचारी को नियुक्त कर परियोजना को चालू किया जा सकता था और इस परियोजना के चालू होने पर खापुर के लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल जाती.
पीएचइ के कार्य अध्यक्ष तथा जिला परिषद के सहायक सभाधिपति कालीपद सरकार का कहना है कि खापुर का सजलधारा जल परियोजना चालू है या बंद, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने इस विषय में जांच-पड़ताल करने और जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement